Monday, February 1, 2021

’’ प्रेस नोट ’’

 

हमे आपकी चिन्ता है, आपकी सुरक्षा आपके हाथ,उत्तर दायित्व आपका भी है)


            32 वाॅ सड़क सुरक्षा माह 2021 के अंतर्गत आज दिनांक 01.02.2021 को वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्षन में यातायात पुलिस द्वारा लगातार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। यातायात पुलिस द्वारा एनसीसी कैडेट के साथ मिलकर व्हाइट चर्च चैराहे पर जागरूकता अभियान चलाया गया। शहर के स्कूल और कॉलेज के छात्र-छात्राऐं दो पहिया वाहन चलाते समय यातायात  नियमों को अनदेखा कर रहे हैं, ऐसे कई स्टूडेंट्स को यातायात पुलिस और एनसीसी कैडेट्स ने यातायात नियमों के पालन करने की समझाइश दी, जिन लोगो ने हेलमेट नहीं पहना था, उन्हे हेलमेट पहनने की एंव वाहन चलाते समय अन्य नियमांे का पालन करने के संबंध में बताया गया। ऐसे बच्चों के पेरेंट्स से फोन पर बात कर उन्हें बच्चों की सुरक्षा से संबंधित जानकारियां दी, जिन्होने यातायात नियमों की अनदेखी की थी, कि वह अपने नाबालिक बच्चों को वाहन ना दें और यदि आपके बच्चे की उम्र 18 साल हो चुकी है, तो निर्धारित लाइसेंस प्राप्त होने के पश्चात ही वाहन चलवाये साथ ही हेलमेट का विशेष तौर पर ध्यान दें । अपने बच्चों को वाहन देकर उनकी व दुसरो की जान के साथ खिलवाड़ ना करें। कई वाहन चालक जो नियमो का पालन स्वेच्छा से जिम्मेदारी पूर्वक कर रहे थे, उनका पुलिस ने सम्मान किया ।  इस दौरान एन.सी.सी अधिकारी लेफ्टिनेंट निर्मल मेड़तवाल, सुरेंदर सिंह व यातायात के ए.एस.आई डामोर, दीपेंद्र मेहरा, धर्मवीर सिंह , जितेंद्र यादव व सुमन्त सिंह कछावा मौजूद रहे । शाम को यातायात पुलिस द्वारा 56 दुकान पर  नुक्कड़ नाटक, रोड सेफ्टी, साँप सीढ़ी व क्विज कॉम्पटीशन रखा गया, वही रीगल चैराहे पर वाहन चालकों से यातायात जागरूकता सर्वेक्षण के तहत यातायात नियमों के संबंधित 36 रोचक सवाल किये गये जो आने वाले दिनो मे भी जारी रहेगें व सार्थक सिद्ध होंगो।

                                        यातायात पुलिस द्वारा जनहित में जारी।




No comments:

Post a Comment