Monday, February 1, 2021

चेलेंजर्स यूनाइटेड ने अटल फुटबॉल क्लब तथा आरोग्य क्लब ने यंग आदिवासी क्लब को सेमीफाइनल में हराकर किया फायनल में प्रवेश।


अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक इंदौर जोन इंदौर के मुख्य आतिथ्य में खेला जाएगा शहीद देवेन्द्र सिंह चन्द्रवंशी स्मृति फुटबाॅल प्रतियोगिता का फ़ाइनल मुकाबला

 

इन्दौर-दिनांक 01 फरवरी 2021 - स्थानीय डीआरपी लाईन मैदान इंदौर में खेली जा रही शहीद देवेन्द्रसिंह स्मृति फुटबॉल प्रतियोगिता-2021 के तहत आज सेमी फाइनल मैच खेले गये। जिसमें चेलेंजर्स यूनाइटेड ने अटल फुटबॉल क्लब को (4-2) से, एवं आरोग्य क्लब ने यंग आदिवासी क्लब को (2-0) सेमीफाइनल में हराकर, फायनल में प्रवेश किया।

 

 

👉             पहला मैच अटल फुटबॉल क्लब और चैलेन्जर्स यूनाइटेड के मध्य खेला गया। अटल फुटबॉल क्लब द्वारा खेल के शुरू मे ही आक्रमण किया लेकिन तीन अवसरो पर उनके फारर्वड खिलाडी गेंद को गोल पोस्ट के बाहर मार बैठे। चैलेंजर्स की रक्षा पंक्ति आज अपना स्वाभाविक प्रदर्शन नही कर पा रही थी। जैसे जैसे मैच समाप्ति की और बडने लगा दोनो टीमों के द्वारा आक्रमण तेज गति से करते हुए गोल करने के प्रयास किये गये। मैच समाप्ती पर दोनो टीमों ने गोल नही किया जिससे मैच का निर्णय ट्राईब्रेकर के द्वारा हुआ जिसमें चेलेंजर्स यूनाइटेड ने अटल फुटबॉल क्लब को 4-2 से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया।

 

  👉दूसरा क्वार्टर फाइनल मैच आरोग्य क्लब ने यंग आदिवासी क्लब के मध्य खेला गया। आरोग्य क्लब के खिलाडी एकजुट होकर यंग आदिवासी टीम पर दबाव बना रहे थे, आरोग्य के गोलकीपर रोहित बनोधा ने कई अवसर पर शानदार बचाव किया। आरोग्य क्लब के फावर्ड अनिल, यश, सुजल ने आदिवासी के गोल एरिये मे शानदार मुव्ह बनाते हुए यश सिसोदिया ने आदिवासी रंक्षापंक्ति को भेदकर 25 वे मिनिट मे शानदार गोल कर 1-0 की बढत हासिल की। खेल के 70 वे मिनिट मे आरोग्य क्लब के अजय खत्री ने गोल किया। जिससे आरोग्य क्लब ने यंग आदिवासी क्लब को 2-0 से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया।

      

स्पर्धा में कल दिनांक 02 फरवरी 2021को दोप. 03.00 बजे से अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक इंदौर जोन इंदौर श्री योगेश देशमुख के मुख्य आतिथ्य एवं पुलिस महानिरीक्षक इंदौर श्री हरिनारायणचारी मिश्र की विशेष उपस्थिति में आरोग्य क्लब एवं चैलेंजर्य यूनाइटेड के मध्य फायनल मैच खेला जाएगा, तत्पश्चात प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया जावेगा।

 

इस अवसर पर आपकी  उपस्थिति प्रार्थनीय है। 🙏🌹🙏



No comments:

Post a Comment