Tuesday, October 20, 2020

o अपहरण एवं बलात्कार के मामलें में 10000 रूपयें का फरार ईनामी आरोपी मोहन बंसल गिरफ्तार।


o        पुलिस थाना तेजाजी नगर पुलिस टीम द्वारा केंद्र शासित प्रदेश दादर नगर हवेली स्थित सिलवासा से किया गिरफ्तार ।

o        आरोपी बलात्कार के आरोप में पिछले 08 माह से दिगर प्रांत में काट रहा था फरारी ।

 

इन्दौर दिनांक 20 अक्टूबर 2020 -  शहर में अपहरण एवं बलात्कार के प्रकरण में फरार आरोपियों की धरपकड़ हेतु अभियान चलाकर आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री हरिनारायणचारी मिश्र के द्वारा दिये गये है। उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक श्री विजय खत्री एवं अतिरिक्त पुलिस अधी.जोन-3 इंदौर, श्री शशिकांत कनकने के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक आजाद नगर श्री आलोक शर्मा के निर्देशन में कार्यवाही करतें हुए पुलिस थाना तेजाजी नगर द्वारा अपराध क्रमांक 71/2020 धारा 363, 376(2) (एन), 343, 323, 506 भादवि 3/4 पाक्सो एक्ट में 10000 के फरार ईनामी आरोपी को गिरफ्तार करनें में सफलता प्राप्त की है।

                पुलिस टीम द्वारा प्रकरण की अपह्रता को पूर्व में माह फरवरी 2020 में दस्तयाब कर लिया गया था, किंतु उक्त प्रकरण का आरोपी शातिर होने से उस समय फरार हो गया था। आरोपी मूलतः थाना क्षेत्र पथरिया जिला दमोह का रहने वाला था तथा पालदा क्षैत्र में प्राइवेट नौकरी करता था। पुलिस टीम द्वारा फरार होने के पश्चात आरोपी की पतारसी इंदौर शहर के आसपास एवं आरोपी के मूल निवास जिला दमोह में की गई, किंतु आरोपी का कहीं कोई पता नहीं चला।  तत्पश्चात साइबर टीम की मदद से टेक्निकल जांच करते उक्त आरोपी केंद्र शासित प्रदेश दादर नगर हवेली स्थित सिलवासा क्षेत्र में होना पता चला। पश्चात वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में थाना तेजाजी नगर से सब इंस्पेक्टर सचिन त्रिपाठी के नेतृत्व में एक पुलिस टीम सिलवासा भेजी गई। टीम द्वारा वहां पहुंचकर कठिन परिस्थितियों में सूझबूझ का परिचय देते हुए आरोपी के फोटो व नाम पते से उसकी तलाश की गई। काफी प्रयास के बाद पुलिस टीम द्वारा आरोपी मोहन पिता गुलाब बसंल उम 35 साल निवासी ग्राम सेमरा थाना पथरिया जिला दमोह को सिलवासा क्षेत्र स्थित टफ रोप्स कंपनी के सामने मसाड क्षेत्र दादर नागर हवेली राज्य से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई तथा आरोपी को मौके पर गिरफ्तार कर इंदौर लाया गया तथा न्यायालय प्रस्तुत कर पुलिस रिमांड प्राप्त किया जा रहा है। उक्त फरार आरोपी पर पुलिस अधीक्षक महोदय जिला इंदौर (पूर्व) द्वारा 10,000 रुपये का ईनाम घोषित किया गया था ।

                उक्त सराहनीय कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी तेजाजी नगर के साथ उनि सचिन त्रिपाठी व आरक्षक 3167 विजेंद्र चैहान, आरक्षक 348 नितिन बिल्लोरिया एवं आरक्षक विकाश, साईबर शाखा कार्यालय पुलिस अधीक्षक, इंदौर (पूर्व) की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।




No comments:

Post a Comment