·
आरोपियो के कब्जे से 12
मोबाइल एवं 7833 रुपये बरामद।
इन्दौर दिनांक 20 अक्टूबर 2020 - पुलिस उप महानिरीक्षक शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र इंदौर द्वारा आईपीएल मैचों पर अवैध सट्टे का कारोबार करने वाले आरोपियो पर अंकुश लगाने एवं इनमें संलिप्त आरोपियो की धरपकड़ हेतु इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देशों के तारतम्य पुलिस अधीक्षक पूर्व इंदौर श्री विजय खत्री के मार्गदर्शन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जोन-2 पूर्व श्री राजेश रघुवंशी एवं नगर पुलिस अधीक्षक अनुभाग खजराना श्री अनिल सिंह राठौर द्वारा क्षेत्र में जुआ/सट्टा पर प्रभावी कार्यवाही करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
इसी अनुक्रम में पुलिस थाना खजराना इंदौर की टीम को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि थाना क्षेत्र स्थित साजी तालाब दरगाह के पीछे गार्डन इन्दौर पर कुछ व्यक्ति चेन्नई सुपर किंग व राजस्थान रॉयल्स के बीच हुये आईपीएल मैच पर हार जीत का दाव लगाकर सट्टे का अवैध कारोबार कर रहे हैं। टीम ने त्वरित कार्यवाही करते हुए घेराबंदी कर आरोपीगण
1. सचिन पिता अशोक कुशवाहा उम्र 28 साल निवासी 213 पुरानी बस्ती मां जालपा मंदिर के पास जिला कटनी हाल मुकाम अमर अपार्टमेंट फ्लैट नंबर 101, 118 श्रीनगर एक्सटेंशन इंदौर
2. मयंक उर्फ हर्षित पिता राजेंद्र नागरिया उम्र 25 साल निवासी चांडक चौक के नीचे ढलान जिला कटनी हाल मुकाम सदर
3. पवन पिता भरत सोनी उम्र 24 साल निवासी आजाद चौक दुर्गा माता मंदिर के पास जिला कटनी हाल मुकाम सदर
को पकड़ा जिनके पास से आई पी एल क्रिकेट मैच चेन्नई सुपर किंग विरुद्ध राजस्थान रॉयल्स टीमों के हार जीत के भाव व अन्य हिसाब किताब के दस्तावेज मिले, साथ ही साथ 12 मोबाइल व लैपटॉप एवम 7833-/- रुपये नगद बरामद हुए।
उक्त पर से आरोपियों के विरुद्ध अपराध धारा पब्लिक गेंबलिंग एक्ट 4-क के तहत पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना में लिया गया है।
उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी खजराना निरीक्षक दिनेश वर्मा, सउनि राकेश चौहान, आरक्षक प्रवीण व आरक्षक पंकज की अहम भूमिका रही है ।
No comments:
Post a Comment