Tuesday, October 20, 2020

· धार जिले से फरार स्थाई वारण्टी इंदौर क्राईम ब्रांच की गिरफ्त में।


·          इंदौर शहर में रहकर काट रहा था फरारी।

·          चोरी के मामले में वर्ष 2009 से फरार चल रहा था आरोपी।

इंदौर दिनांक 20.10.2020- पुलिस उपमहानिरीक्षक श्री हरिनारायणचारी मिश्र इंदौर (शहर) द्वारा म0प्र0 विधानसभा उपचुनाव को दृष्टिगत रखते हुये फरार तथा स्थाई वारण्टियों की धरपकड़ हेतु इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री सूरज वर्मा के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गुरूप्रसाद पाराशर द्वारा क्राईम ब्रांच की टीम को फरार तथा स्थाई वारण्टियों के संबंध में सूचना संकलित कर उनकी धरपकड़ करने हेतु समुचित दिशा निर्देश दिये गये।

 

इसी अनुक्रम में क्राईम ब्रांच की टीम को थाना कोतवाली जिला धार के अपराध क्रमांक 187/09 धारा 380 भादवि के मामले में फरार स्थाई वारण्टी आरोपी सतपाल सिंह के संबंध में सुराग हाथ लगे कि वह धार से फरार होकर इंदौर में बस गया था। आरेापी सतपाल की पतारसी करते हुये क्राईम ब्रांच ने उसे इंदौर से ही दबोच लिया जिसका पूरा नाम सतपाल सिंह पिता मगन सिंह उम्र 27 वर्ष लगभग निवासी 121 आकाश नगर इंदौर है। आरोपी वर्ष 2009 अर्थात् लगभग 11 साल से फरार चल रहा था जिसे पकड़कर थाना कोतवाली जिला धार के सुपुर्द किया गया है।




No comments:

Post a Comment