Friday, October 2, 2020

जिला बदर बदमाश थाना मल्हारगंज पुलिस की गिरफ्त में

आरोपी के विरुद्ध धारा 14 मध्य राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 के अंतर्गत कार्रवाई की गई


इंदौर-दिनांक 01.10.2020- शहर में अपराध नियंत्रण हेतु  श्रीमान  पुलिस महा निरीक्षक महोदय शहर इंदौर श्री योगेश देशमुख एवं उप महानिरीक्षक शहर इंदौर श्री हरिनारायण चारी मिश्र  द्वारा इंदौर शहर में सक्रीय गुंडो-असामाजिक तत्वों की धरपकड़ एवं उनके विरुद्ध सख्त कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था  उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री महेश चंद जैन, अति. पुलिस अधीक्षक जोन 2 श्री प्रशांत चौबे एवं नगर पुलिस अधीक्षक मल्हारगंज श्री जयंत राठौर  के द्वारा थाना प्रभारी प्रीतम सिंह ठाकुर को निर्देशित किया गया था। 

आज दिनांक 1.10.2020 को प्रधान आरक्षक भगवंत सिंह गुर्जर एवं आरक्षक दीपू यादव, आरक्षण अर्जुन यादव को थाने में इलाका भ्रमण करने हेतु भेजा गया था जहां मुखबिर द्वारा सूचना मिली के 138 सुभाष मार्ग का *जिला बदर आरोपी सद्दाम पिता मोहम्मद सफी उम्र 29 साल निवासी 138 नेताजी सुभाष मार्ग जिला इंदौर* का खड़ा होना बताया गया सूचना पर हमराह फोर्स को समस्त मुखबिर सूचना से अवगत कराया व हमराह को  साथ लेकर जिंसी हॉट मैदान इंदौर पहुंचा जहां पर सद्दाम पिता मोहम्मद शफी जो पुलिस को देखकर भागने लगा जिसे हमराह फोर्स की मदद से पकड़ा तथा पूछने पर अपना नाम सद्दाम पिता मोहम्मद शफी निवासी सदर का होना बताया जिसकी तलाशी लेते उसकी दाहिनी जेब में से मध्यप्रदेश शासन गृह(सी.अनुभाग) विभाग मंत्रालय भोपाल के आदेश क्रमांक 35/167/2017/दो/सी/-1 दिनांक 17.09.2018 में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए मध्य प्रदेश राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 की धारा 5 के अंतर्गत आरोपी सद्दाम पिता मोहम्मद सफी निवासी सदर को आगामी 1 वर्ष के लिए इंदौर एवं उसके लगे हुए सीमावर्ती जिले उज्जैन देवास धार खरगौन एवं खंडवा जिले राजस्व सीमा से बाहर चले जाने का निष्कासन आदेश मिला जो दिनांक 07.07.2020 को आरोपी सद्दाम पिता मोहम्मद सफी द्वारा तामीलशुदा आदेश मिला जो 24 घंटे के बाद से ही प्रभावशील था जिसका आरोपी सद्दाम पिता मोहम्मद सफी द्वारा धारा 14 मध्य प्रदेश राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 का उल्लंघन किया जो कि आरोपी का कृत्य धारा 14 मध्य राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 के अंतर्गत पाया जाने से आरोपी को गिरफ्तार कर श्रीमान जिला दण्डाधिकारी महोदय अनुभाग  मल्हारगंज जिला इंदौर के समक्ष पेश किया गया है ।। 

उक्त आरोप की धरपकड़ में थाना प्रभारी महोदय मल्हारगंज इंदौर प्रीतम सिंह ठाकुर एवं हमराह फोर्स प्रधान आरक्षक भगवंत गुर्जर ,आरक्षक दीपू यादव,आरक्षक अर्जुन,की उक्त आरोपी को गिरफ्तार करने में सराहनीय भूमिका रही है ।




No comments:

Post a Comment