Friday, October 2, 2020

· थाना पुलिस लसुड़िया द्वारा चेनस्नेचिंग करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार

 


·         आरोपी से वारदात में लूटी गयी सोने की चेन बरामद

·

 इंदौर- दिनांक 02 अक्टूबर 2020 - शहर में  चेन स्नेचिंग की घटनाओ पर अंकुश लगाने व इनमें संलिप्त आरोपियों की पतारसी हेतु श्रीमान पुलिस महानिरीक्षक इंदौर झोन इंदौर , श्रीमान पुलिस उप पुलिस महानिरीक्षक इंदौर ( शहर ), व श्रीमान पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) के निर्देशन में अति. पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री राजेश रघुवंशी  एवं  सीएसपी विजय नगर श्री  राकेश गुप्ता  के मार्ग दर्शन में  एक टीम  थाना प्रभारी इंदमणि पटेल  के नेतृत्व गठित  की गयी थी।  टीम के द्वारा दिनांक 29/9/20 को घटित चेन स्नेचिंग की वारदात  का खुलासा कर आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है ।                               

दिनांक 29.09. 2020 को थाना क्षेत्र अंतर्गत एक चेन स्नेचिंग की घटना घटित हुई थी जिसकी  रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 941/20 धारा 392 भादवि का अपराध दर्ज कर अनुसंधान प्रांरभ किया गया। सर्वप्रथम घटना के आस पास लगे सी सी टी वी फूटेज के आधार पर  थाना क्षेत्र में रहने वाले गुन्डे ,निगरानी बदमाशों  एवं पूर्व में चेन स्नेचिंग की वारदात करने वाले अपराधियों पर लगातार निगरानी रखी गयी। पुलिस टीम द्वारा मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया जिसके आधार पर पतारसी करते आरोपी सूरज पिता रामभरोसे बरवले जाति बलाई 26 साल निवासी 773 निरंजनपुर  इंदौर को गिरफ्तार कर पूछताछ करते आरोपी ने वारदात कबूली तथा बताया कि बी आर टी एस से बाबजी नगर जाते समय एक महिला से सोने की चेन छीनी थी, जिसे आरोपी के कब्जे से बरामद किया गया ।

 पुलिस टीम द्वारा आरोपियों से अन्य वारदातों आदि के संबंध में भी पूछताछ की जा रही है।

 

       उक्त वारदात के खुलासे में थाना प्रभारी लासुडिया श्री इंद्रमणि पटेल , सउनि  अनिल सिलावट  ,आर धीरेन्द्र , आर अंकुश , आर नीरज तोमर , आर प्रणित भदौरिया आर नरेश चौहान ,आर सुरेन्द्र यादव की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

उक्त सराहनीय कार्य करने पुलिस टीम को उप पुलिस महानिरीक्षक इंदौर (शहर) के  द्वारा 20000/- रू की नगद राशि से पुरस्कृत करने की घोषणा की गई हैं।




No comments:

Post a Comment