*- संजीवनी हेल्प लाईन - जिला इंदौर : ' एक कदम जीवन की ओर '*
✓ *पीड़ित महिला पारिवारिक कलह के चलते थी परेशान ।*
✓ *घर पर यमदूत का कर रही थी इंतजार, देवदूत आ गए ।*
श्रीमान पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर ( शहर ) श्री हरिनारायणचारी मिश्र इंदौर ( शहर ) के निर्देशन मे इंदौर पुलिस द्वारा संचालित ' संजीवनी - एक कदम जीवन की ओर हेल्पलाईन द्वारा नकारात्मक विचारो से ग्रसित होकर जीवन से हताश एवं परेशान लोगो की काउंसलिंग कराई जाकर उनको नकारात्मक विचारो से उबारने हेतु हरसंभव प्रयास किये जा रहे है । पुलिस अधीक्षक ( मुख्यालय ) श्री सूरज वर्मा के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ( क्राईम ) श्री गुरुप्रसाद पाराशर के मार्गदर्शन मे इंदौर पुलिस द्वारा संचालित संजीवनी हेल्पलाईन द्वारा किये जा रहे प्रयासो से कई पीडितो को मानसिक तनाव के कारण आत्महत्या जैसे गलत कदम उठाने जा रहे दौर से उबारने में मदद मिली है ।
इसी कड़ी मे संजीवनी हेल्पलाईन नंबर 7049108080 पर सूचना प्राप्त हुई थी कि पिंकी ( परिवर्तित नाम ) उम्र 58 साल निवासी बापट चौराहा इन्दौर है, पारीवारिक कलह से परेशान हो कर आत्महत्या का प्रयार कर रही है । उक्त सूचना मिलते ही व्ही केयर फॉर यू की " संजीवनी ” हेल्पलाईन टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही कर पीडिता पिंकी ( परिवर्तित नाम ) से संपर्क किया गया । वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया तथा साथ ही व्ही केयर फॉर यू की “ संजीवनी हेल्पलाईन टीम एवं थाना हीरानगर की टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही कर महिला को आत्महत्या करने से बचाया गया । संजीवनी टीम के द्वारा मनोचिकित्सक विशेषज्ञो से पीडिता पिंकी ( परिवर्तित नाम ) की काउंसलिंग कराई गई तथा पीडिता पिंकी ( परिवर्तित नाम ) को इस प्रकार आत्महत्या करने से रोकने के साथ ही उसके मानसिक अवसाद को दूर करने के उपाय भी बताये गये ।
इंदौर पुलिस द्वारा जनसामान्य से यह अपील की जाती है कि ऐसे किसी भी अवसादग्रस्त व्यक्ति के संबंध में जानकारी प्राप्त होने ( जोकि आत्महत्या जैसे विचार मन मे लाता है ) पर इंदौर पुलिस द्वारा संचालित की जा रही संजीवनी हेल्पलाईन के मोबाईल नंबर 7049108080 पर सूचित करे ताकि ऐसे निराशावादी ग्रसित लोगो को विशेषज्ञो द्वारा उचित परामर्श मुहैया कराई जाकर आत्महत्या करने से रोका जा सके । हमारा संकल्प - आपकी सुरक्षा
No comments:
Post a Comment