Monday, August 31, 2020

· परदेशीपुरा क्षेत्र में आकाश श्रीवास की हत्या करने वाले आरोपी पिता-पुत्र को थाना परदेशीपुरा एवं क्राईम ब्रांच की टीम ने संयुक्त कार्यवाही में किया गिरफ्तार।



·        हत्या करने वाले आरोपियो से घटना में प्रयुक्त गंडासा सहित चाकू किया बरामद।

·        पुरानी रंजिश को लेकर दिया गया था हत्याकांड को अंजाम।

इंदौर- दिनांक 31 अगस्त 2020-  पुलिस थाना परदेशीपरा क्षेत्रांतर्गत दिनांक 27.08.2020 को मालवा मिल मसानिया के सामने आरोपी पंकज पिता कमलेश वर्मा उम्र 20 साल नि. 132/2 फिरोजगांधी नगर इन्दौर एवं कमलेश पिता जमनाप्रसाद वर्मा उम्र 50 साल नि. 132/2 फिरोजगांधी नगर इन्दौर द्वारा पुरानी रंजिश को लेकर मृतक अकाश उर्फ नउआ पिता पूरन उर्फ सुभाष श्रीवास उम्र 20 साल नि. 65/3 फिरोजगांधी नगर इन्दौर को गंडासा एवं चाकू से प्राणघातक हमला कर जान से मार दिया था। जिस पर से मृतक की मां फरियादिया पिंकी पति पूरन उर्फ सुभाष श्रीवास की रिपोर्ट पर थाना हाजा पर अप.क्र. 507/2020 धारा 302,341,294,34 भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।
       घटना की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए, श्रीमान पुलिस महानिरीक्षक इंदौर ज़ोन श्री विवेक शर्मा एवं श्रीमान पुलिस उप महानिरीक्षक शहर इंदौर श्री हरिनारायण चारी मिश्र को तत्काल आरोपियों को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए गए थे। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक जिला इन्दौर(पूर्व) श्री विजय खत्री के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक इन्दौर(पूर्व) झोन-03 श्री शशिकान्त कनकने, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्रांच इंदौर श्री राजेश डण्डोतिया एवं नगर पुलिस अधीक्षक परदेशीपुरा  श्री निहित उपाध्याय द्वारा टीम गठित कर आरोपियों की तुरन्त गिरफ्तारी हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
     
           प्रकरण की विवेचना के दौरान फरार आरोपियों की तलाश की जा रही थी कि क्राईम ब्रांच की टीम को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि फिरोजगांधी नगर में आकाश उर्फ नउआ की हत्या करने वाला फरार आरोपी पंकज वर्मा फिरोजगांधी नगर में शमसान घाट के पास मां से मिलने आने वाला है सबब् मुखबिर की सूचना के आधार पर आरोपी पंकज वर्मा को क्राईम की टीम द्वारा घेराबन्दी कर पकड़ा बाद में जिसे थाना परदेशीपुरा द्वारा विधिवत गिरफ्तार किया गया। बाद थाना प्रभारी अशोक पाटीदार के मार्गदर्शन में थाने की टीम द्वारा आरोपी पंकज से उसके पिता फरार आरोपी कमलेश वर्मा के संबंध में पूछताछ करने पर, उसने बताया कि हम दोनों इन्दौर से बाहर जाने के फिराक में थे। मेरे पिता कमलेश वर्मा दिनांक 30.08.2020 की शाम को ज्ञानगंगा परिसर उनके किसी मित्र से पैसे लेने के लिए आने वाले है। उक्त जानकारी के आधार पर आरोपी पंकज की निशादेही पर  टीमों द्वारा जाल बिछाकर घेराबंदी कर ज्ञानगंगा परिसर से आरोपी कमलेश को गिरफ्तार किया गया। बाद थाने लाकर आरोपियों से पूछताछ कर दिये गये मैमो के आधार पर घटना में प्रयुक्त गढासा ,चाकू एवं घटना के वक्त पहने कपड़े घर से बरामद किये गये । आरोपी पंकज वर्मा पर पूर्व के दो, 25 आर्म्स एक्ट का  प्रकरण पंजीबद्ध है ।

गिरफ्तार आरोपियों के नामः-
1.         पंकज पिता कमलेश वर्मा उम्र 20 साल नि. 132/2 फिरोजगांधी नगर इन्दौर
2.         कमलेश पिता जमनाप्रसाद वर्मा उम्र 50 साल नि. 132/2 फिरोजगांधी नगर इन्दौर 

         उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी अशोक पाटीदार , उनि. आर.एल. मिश्रा , उनि. अमित कटियार, आर.2015 भोला यादव , आर. 205 भूपेन्द्र भदौरिया , आऱ. 212 गौरव , आर. 919 आशीष तथा क्राईम ब्रांच के सउनि. गोविन्द सिंह कुशवाह , प्र.आर. बलवन्त सिंह , आर. जगदीश दांगी द्वारा कडी मेहनत एवं लगन से त्वरित कार्यवाही करते हुए घेरा बन्दी कर आरोपीयों की गिरफ्तारी में सराहनीय कार्य किया गया


No comments:

Post a Comment