Monday, August 31, 2020

· दुकान के ताले तोड़कर नकबजनी करने वाला आरोपी क्राइम ब्रान्च इंदौर की गिरफ्त में।



·         आरोपी के कब्जे से 04 एंड्रॉयड मोबाइल फोन कीमती करीबन 78 हज़ार के बरामद।
·          होर्डिंग लगाने के दौरान की दुकान की रैकी, मौका पाकर दिया घटना को अंजाम।

इन्दौर दिनांक 31 अगस्त 2020 - दिनांक 30.08.2020 को थाना क्राईम ब्रांच इंदौर की टीम को मुखबिर तंत्र के माध्यम से सूचना मिली थी कि थाना तुकोगंज के अपराध क्रमांक 309/20 धारा 357,480 भादवि के प्रकरण में अज्ञात व्यक्ति फरियादी की दुकान अथर्व इन्फोकॉम एलजी छप्पन दुकान पलासिया इंदौर में से ताला तोड़कर मोबाईल फोन कुल 04 नग एडांयड फोन चुरा कर ले गया है।  सूचना पर क्राईम ब्रांच इंदौर की टीम ने थाना तुकोगंज पुलिस के साथ संयुक्त कार्यवाही करते हुये अज्ञात नकबजन की पहचान सुनिश्चित कर आरोपी विनय उर्फ एण्डी पिता राजेन्द्र बेरवा उम्र 22 वर्ष निवासी पंचम की फेल इंदौर को पकड़ा जिसने पूछताछ में अपना जुर्म स्वीकार कर लिया। आरोपी ने बताया कि वह होर्डिंग बोर्ड लगाने का काम करता है जोकि कुछ दिनों पूर्व छप्प्पन दुकान के क्षेत्र में होर्डिंग बोर्ड लगाने गया था उसी समय आरोपी ने दुकानों की रैकी कर ली थी तथा मौका पाकर दुकान के ताले तोड़कर उसने 04 नये मोबाईल फोन चुरा लिये थे। आरोपी को गिरतार किया जाकर उसके कब्जे से 04 चोरी किये मोबाईल फोन कीमती करीबन 78500/- रूपये के बरामद किये गये हैं। आरोपी से अअन्य घटनाओं के संबंध में विस्तृत पूछताछ जारी है।




No comments:

Post a Comment