Monday, August 31, 2020

डी.ए.वी.वी. इंदौर की मनोविज्ञान की छात्रा ने बढ़ाया पुलिस का मनोबल एवं उत्साह




इन्दौर दिनांक 31 अगस्त 2020 - वर्तमान समय में पुलिस के मनोबल को बढ़ाने व उनमें सकारात्मकता लाने के लिये पुलिस के वायरलेस सेट पर प्रसारित होने वाले कार्यक्रम ‘‘गीत हम गाएंगे कोरोना तुम्हें हरायेंगे’’ के अंतर्गत देवी अहिल्या विश्वविद्यालय में अध्ययनरत नेदानिक मनोविज्ञान की छात्रा कु.पूजा श्रीवास्तव  ने प्रसिध्द गीत कहते हमें प्यार से इंडिया वाले ..."  सुनाकर सभी पुलिसकर्मियों का मनोबल बढ़ाकर उत्साहवर्धन किया गया।
कु.पूजा श्रीवास्तव नेदानिक मनोविज्ञान की छात्रा हैं तथा तनाव प्रबंधन एवं किसी समस्या व तनाव ग्रस्त लोगों की काउंसलिंग करने वाले मनोवैज्ञानिकों के समूह गुरु दक्षिणा ग्रूप से भी जुड़ी हुई हैं।

                उक्त गीत सुनाने पर पुलिस उप महानिरीक्षक शहर इंदौर श्री हरिनारायण चारी मिश्र द्वारा कु.पूजा श्रीवास्तव की प्रशंसा करते हुए, उन्हें पुलिस का मनोबल बढ़ाने व उत्साहवर्धन करने के लिए धन्यवाद दिया गया।     साथ ही उन्होनें गुरु दक्षिणा समूह द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना भी की ।




No comments:

Post a Comment