Monday, August 31, 2020

वैश्विक महामारी कोविड-19 के बचाव हेतु शासन-प्रशासन द्वारा जारी निर्देशो का पालन नही करने पर पुलिस थाना खजराना द्वारा की गयी कार्यवाही




·        मोहर्रम पर ताज़िये निकालकर धारा 188 , 269, 270,ipc व लॉकडाउन का उल्लंघन करने व भीड एकत्र होने का वीडियो वायरल सम्बन्ध में थाना खजराना पर कुल 04 प्रकरण पंजीबद्ध।

·        16 नामज़द एवं अन्य आरोपियो के विरूध प्रकरण पंजीबद्ध।

·        पूर्व पार्षद उस्मान पटेल व अन्य कुल-06 आरोपियो के विरूध N.S.A के तहत कार्यवाही 

दिनांक 31 अगस्त 2020 को मोहर्रम पर्व की 10 तारीख यौमे आशुरा को खजराना क्षेत्र में ताजिए निकालकर वैश्विक महामारी covid-19 में सोशल distancing का पालन नही करने व शासन प्रशासन द्वारा जारी निर्देशों का पालन नहीं कर बिना अनुमती ताजिये लेकर जुलूस के माध्यम से कर्बला में भीड़ एकत्र करने पर वायरल वीडियो में समाजजनो को भड़काने वाले आरोपियों की पहचान कर थाना खजराना द्वारा धारा 188 ipc 269, 270 IPCअन्य के तहत कुल-04 प्रकरण 16 नामजद एवम अन्य आरोपियो के विरूध पंजीबद्ध किए गए।

      आरोपियों में 1-पूर्व पार्षद उस्मान पिता कादर पटेल निवासी गोया रोड खजराना इंदौर 2-अंसार पिता मोहम्मद अली निवासी गोयल रोड खजराना इंदौर 3-मोहम्मद अली पिता अली मोहम्मद पटेल निवासी गोया रोड खजराना इंदौर 4-इस्माइल पिता कादर  पटेल निवासी गोया रोड खजराना इंदौर तथा 5-शहजाद पिता सलीम पटेल निवासी राजीव नगर खजराना इंदौर तथा 6-पप्पु उर्फ डॉन उर्फ फारूख पिता आशिफ अली हिरासत में लिये गये जिनके विरुद्ध रा.सु.का के तहत कार्यवाही की गई हैं। प्रकरण के अन्य 22 आरोपियो को गिरफ्तार करते हुए न्यायिक हिरासत में निरुद्ध कराया गया। अन्य आरोपियों की सरगर्मी से तलाश की जा रही है जिन्हें जल्द सलाखों के पीछे भेजा जाएगा ।

      भविष्य  में भी वैश्विक महामारी कोविड-19 के फैलाव को रोकने हेतु शासन-प्रशासन द्वारा जारी  निर्देशों का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियो के विरुद्ध कठोर दंडात्मक कार्यवाही जारी रहेगी।

No comments:

Post a Comment