Saturday, August 1, 2020

· नाबालिग किशोरी को दस्तयाब कर, अपहरणकर्ता युवक को क्राईम ब्रांच इंदौर ने दबोचा।



·       किशोरी को पिछोर जिला शिवपुरी से भगा लाया था आरोपी, इंदौर में छपुकर रह रहा था।

·       आरोपी सहित किशोरी को क्राईम ब्रांच इंदौर की टीम ने अग्रिम कार्यवाही हेतु किया जिला शिवपुरी पुलिस के सुपुर्द।

इंदौर- दिनांक 01 अगस्त 2020- पुलिस उप महानिरीक्षक (शहर) इंदौर श्री हरिनारायणचारी मिश्र द्वारा इंदौर में विभिन्न गंभीर प्रकृति के अपराधों में फरार तथा उद्घोषित ईनामी आरोपियों की धरपकड़ करने हेतु इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया। उक्त निर्देषों के तारतम्य में इनामी बदमाशों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री सूरज वर्मा के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (अपराध शाखा) श्री राजेश दण्डोतिया द्वारा फरार आरोपियों की धरपकड़ करने हेतु क्राईम ब्रांच की टीम का गठन कर, उसको योजनाबद्ध तरीके से समुचित कार्यवाही करने के लिये दिशा निर्देश दिये गये थे।

            क्राईम ब्रांच इंदौर की टीम को सूचना मिली थी कि थाना पिछोर जिला शिवपुरी के अपराध क्रमांक 306/20 धारा 363 भादवि के प्रकरण में नाबालिग युवती का अपहरण करने वाला युवक इंदौर में छुपकर रह रहा है। सूचना संकलन कर आरोपी की तलाश कर युवती की दस्तयाबी हेतु क्राईम ब्रांच इंदौर की टीम द्वारा पतारसी के प्रयास किये गये बाद तलाश कर पुलिस टीम ने आरोपी छोटू उर्फ रंजीत ठाकुर पिता शिवराजसिंह गौतम उम्र 20 वर्ष निवासी राजामहादेव बरबटपुरा पिछोर जिला शिवपुरी को इंदौर से हिरासत में लिया साथ ही अपहृत युवती को भी दस्तयाब किया। उपरोक्त आरोपी सहित दस्तयाव नाबालिग किशोरी को अग्रिम कार्यवाही हेतु शिवपुरी पुलिस के सुपुर्द किया गया है।
            ज्ञातव्य हो कि लगभग 01 माह पूर्व आरोपी, नाबालिग किशोरी का अपहरण कर इंदौर ले आया था ।


No comments:

Post a Comment