इंदौर- दिनांक 31 जुलाई 2020- पुलिस
महानिरीक्षक इंदौर जोन इंदौर एवं पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर (शहर) द्वारा शहर में
अपराध एवं अपराधियों पर नियत्रंण हेतु निर्देश दिये गये है कि, क्षेत्र में ब्लैकमेलिंग करने वालों के विरूध्द कडी कार्यवाही
की जावें। इसी तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री महेश चंद जैन एवं अति.पुलिस
अधीक्षक पश्चिम श्री मनीष खत्री व नगर पुलिस अधीक्षक अन्नपूर्णा श्री पुनीत गेहलोद
ने कार्यवाही करने हेतु थाना प्रभारी चंदन नगर श्री योगेश सिंह तोमर को निर्देशित
किया गया था।
दिनांक 31.07.2020 को फरियादी ने थाना चंदन नगर पर आकर रिपोर्ट करते हुए बताया
कि उसके दोस्त अतुल जायसवाल ने एक रीना पटवा नामक महिला से 2014 में मिलवाया व बोला कि इनके पति ने इन्हें छोड़ दिया है
इन्हें कहीं काम दिलवा दो, इस पर मैंने दया
कर के बैटरी के वायर बनाने की एक मशीन अपने पैसे से खरीदकर रीना पटवा को दिलवा दी।
फिर रीना ने फरियादी से दोस्ती कर ली व अपने जाल में फंसाकर आपसी सहमति से संबंध
बनाए व धोखे से फरियादी के अंतरंग पलों के कुछ फोटो व वीडियो अपने पास रखकर लगातार
कई सालों तक ब्लैकमेलिंग कर फरियादी के फ्लेट, कार व वायर बनाने की मशीन पर कब्जा कर लिया तथा लाखों रुपये ऐंठती रही। जब
फरियादी पैसा देने का मना करता या अपनी कार या अन्य चीज़ उससे मांगता तो वह
बलात्कार के केस में फंसाने की धमकी देती थी तथा और पैसा लाने व फ्लेट को स्वयं के
नाम करने हेतु ब्लैकमेल करती रही। फरियादी ने परेशान होकर अन्ततः थाना चंदन नगर
में आवेदन दिया तस्दीक उपरान्त फरियादी की रिपोर्ट पर थाना चंदन नगर में आरोपी
महिला रीना पटवा व अतुल जायसवाल के खिलाफ धारा 384,385,388, 389,34 भादवि की एफआयआर दर्ज कर प्रकरण विवेचना में लिया गया।
प्रकरण में आरोपी महिला-रीना पटवा व उसके
साथी-अतुल जायसवाल को उसी फ्लेट से गिरफतार कर लिया गया जिसमें उसके द्वारा कब्जा
करना बताया गया था आरोपी महिला से फरियादी के नाम रजिस्टर्ड सेंट्रो कार, मोबाईल तथा वायर बनाने कीह मशीन जब्त कर ली गई । आरोपिया के
मोबाईल को भी जब्त किया गया है जिसे फोरेंसिक लैब जांच हेतु भेजा जावेगा । दोनों
ही आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया जिन्हें न्यायालय द्वारा जेल भेज दिया गया
।
उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के
मार्गदर्शन में थाना प्रभारी चंदन नगर श्री योगेश सिंह तोमर, उनि विशाल यादव, उनि बी डी भारती, प्रआर राजभान
सिंह गौतम, प्रआर राकेश सिंह ,आर कमलेश चावड़ा, आर नरेन्द्र सिंह तोमर,आर अभिषेक पंवार
व आर विजय कटारे की सराहनीय भूमिका रही।
No comments:
Post a Comment