Saturday, August 1, 2020

· रूपए दोगुना करने का झांसा देकर ठगी करने वाला तांत्रिक, पुलिस थाना किशनगंज की गिरफ्त में


·      आरोपी अपने छदम् नाम का फर्जी आधार कार्ड बनवाके,कर रहा था लोगों से ठगी 
·      आरोपी के विरुद्ध भिलाई छत्तीसगढ़ में भी दर्ज धोखाधड़ी और चेक बाउंस के अपराध

इंदौर - दिनांक  01 अगस्त 2020-     पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर जोन इन्दौर श्री विवेक शर्मा व उप पुलिस महानिरीक्षक शहर इन्दौर श्री हरिनारायण चारी मिश्र द्वारा अपराध व अपराधियो पर नियंत्रण हेतु क्षेत्र में अवैधानिक गतिविधियों एवं लोगों के साथ धोखाधड़ी करने वालों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गए हैं। जिस पर पुलिस अधीक्षक पश्चिम इन्दौर श्री महेशचन्द जैन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  महू श्री अमित तोलानी (आई पी एस) तथा  एस डी ओ पी  महू श्री विनोद शर्मा के मार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुए  पुलिस थाना किशनगंज द्वारा लोगों को पैसा दुगने का लालच देकर ठगी करने वाले एक शातिर बदमाश को पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई है। 
                   दिनांक 29.07.20 को फरियादी अर्जुन  पिता सुभाष चन्द्र हनोतिया निवासी बीनजाना  देवास के द्वारा रिपोर्ट किया कि मोहम्मद अजीज खान नामक व्यक्ति के द्वारा तंत्र मंत्र जानता हूँ कह कर तंत्र मंत्र के माध्यम से रूपयो को दस गुना करने का कहा तथा 08 लाख रूपये दे दो उसे में 80 लाख रूपये कर देने का कहा  परन्तु मैने इतने रूपयो की व्यवस्था नही होने का कहा । कुछ दिन बाद मोहम्मद अजीज खान का पुनः काँल आया तथा कहा की तुम 1 लाख की व्यवस्था कर लो मै 01 लाख को 08 लाख रूपये कर दुंगा । इस तरह विश्वास में लेकर मोहम्मद अजीज खान ने 01 लाख रूपये देने के लिये राजी किया । तब  मेरे दोस्त राधेश्याम व मलखान से रूपये उधार लेकर मोहम्मद अजीज खान को 01 लाख रूपये दिये तब मोहम्मद अजीज ने कहा की अभी सही समय नही है सही समय आने पर आपके 01 लाख रूपये को 08 लाख रूपये कर दूंगा । जिसके बाद हम लोग कई बार उसके घर गये परन्तु वह हमसे मिलने से बचता रहा । बाद में जानकारी मिली की मोहम्मद अजीज का असली नाम पुट्टन सलगुनन सतीश है । इसके द्वारा अवैध लाभ कमान के लिये अपना नाम बदलकर अपना नाम मोहम्मद अजीज रख लिया है ।
                   फरियादी कि रिपोर्ट पर से थाना किशनगंज पर अपराध क्रमांक 464/20 धारा 419 420 467 468 506 भादवि का पंजीबद्ध किया जाकर आरोपी मोहम्मद अजीज खान उर्फ कुट्टन सलगुनन सतीष पिता के के सलगुनन निवासी 35 बी रायल रेसीडेन्सी  को गिरफ्तार किया गया तथा विवेचना में पाया गया कि  आरोपी कुट्टन सलगुनन सतीष पिता के .के .सलगुनन निवासी 35 बी रायल रेसीडेन्सी ने अवैध लाभ कमाने के लिये मोहम्मद अजीज नाम से फर्जी आधार कार्ड बनवाया उसके उपरांत तंत्र मंत्र की विद्या बता कर लोगो को रूपये दुगना करने का झांसा देकर लोगो से ठगी करता है ।
                   इस प्रकार तंत्र मंत्र से रूपये को दोगुना करने का झांसा देने वाला ठग तथा फर्जी आधार कार्ड बनवाने वाले बदमाश को पकडने में सफलता मिली । आरोपी के विरूद्ध थाना जामुल भिलाई में चैक बाउंस का वारण्ट तथा थाना छावनी भिलाई में धोखाधडी का मामला सामने आया है ।  पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार किया गया है जिससे अन्य वारदातों आदि के संबंध में पूछताछ की जा रही है।
                   उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी किशनगंज निरी. शशिकांत चौरसिया, उनि. दीपक बघेल ,उनि. देवेन्द्र मिश्रा, प्र.आर. 2332 मुन्नालाल ,आर.431 रणजीत ,आर. 1888 रामेश्वर का सराहनीय योगदान रहा है । जिसके संबंध में श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय पश्चिम द्वारा नगद ईनाम की घोषणा की गई है ।




No comments:

Post a Comment