Saturday, August 1, 2020

क्राइम ब्रांच की कार्यवाही में अवैध हथियारों सहित 02 आरोपी गिरफ्तार।


  1. ·   
  2. ·       आरोपियों से चोरी का दो पहिया वाहन भी बरामद हुआ।
  3. ·      क्राइम ब्रांच इंदौर की टीम को सूचना मिली थी कि कुछ व्यक्ति अवैध हथियार लेकर थाना पंढरीनाथ क्षेत्र में घूम रहे हैं,


सूचना पर क्राइम ब्रांच की टीम ने थाना पंढरीनाथ पुलिस के साथ संयुक्त कार्यवाही करते हुए,  थाना पंढरीनाथ क्षेत्र से 02
आरोपी 1. सोहेल कुरैशी उर्फ सलीम पिता भय्यू खां उम्र 21 साल निवासी 79 प्रकाश का बगीचा इंदौर  तथा 2. आदिल उर्फ गोलू पिता मो. सलीम उम्र 23 साल निवासी 94 गीतानगर रानी पैलेस इंदौर को पकड़ा गया जिनकी तलाशी लेने पर उनके कब्जे से गुप्ती व चाकू बरामद हुए जिसके अनुक्रम में आरोपियों के विरुद्ध धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्व किया गया।

 आरोपीगण जिस वाहन से घूम रहे थे उसके सम्बध में दस्तावेज मांगें जाने पर वाहन सीबीजेड क्र  MP 09 NR 8028 के सम्बध में पूछताछ करने पर बताया वह चोरी की है, अतः मोटर सायकल में वर्तमान में लगी नम्बर प्लेट में अंकित वाहन नम्बर MP09NR8028 के आधार पर एमपी आरटीओ की बेबसाईड में जाकर देखने पर वाहन शरीफ खान नि. 51 बी सेक्टर चंदन नगर इन्दौर के नाम अंकित होकर सीबीजेड काले रंग की इंजन नं. KC12EDCGF2313 एवं चेसिस नं. MBLKC12EFCGF01484 का अंकित होना पाया गया आरोपी के कब्जे से मिली इस मोटर सायकल के चेसिस नं. का मिलान करने पर जप्त मोटर सायकल में चेसिस नं. MBLKC12ECBGC02551 इंजन नं. KC12EBBGC02410 अंकित होना पाया गया एवं जप्त मोटर सायकल का मूल रजिस्ट्रेशन नं. MP09NH8456 होना पाया गया अत जप्त वाहन के संबंध में थाना पंढरीनाथपथ में पंजीबध्द वाहन चोरी के अपराधो से मिलान करने पर उक्त वाहन पंजीबध्द अप. क्रं. 71/2019 धारा 379 भादवि से संबंधित होना पाया गया।

चोरी के वाहन तथा हथियार जब्त कर आरोपियों को थाना पंढ़रीनाथ पुलिस द्वारा अभिरक्षा में लिया गया है।

No comments:

Post a Comment