Wednesday, August 19, 2020

शांती से रहो अन्यथा झेलो रासुका” अभियान के तहत, सदरबाजार क्षेत्र का बदमाश रासुका में निरूद्ध




इंदौर दिनांक 19 अगस्त 2020- पुलिस महानिरीक्षक इंदौर जोन इंदौर श्री विवेक शर्मा एवं पुलिस उप महानिरीक्षक शहर इंदौर श्री हरिनारायणचारी मिश्र द्धारा बदमाशों पर प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था जिस पर पुलिस अधीक्षक जिला इंदौर (पश्चिम) श्री महेश चंद जैन द्धारा थानास्तर पर आपराधिक रिकार्ड एवं बदमाशों की सक्रीयता के आधार पर रिकार्ड छंटवा कर सभी बदमाशों को सचेत कराया गया था कि वे अपनी आपराधिक गतिविधियां बंद कर शांतीप्रिय नागरिक की तरह अपना जीवन यापन करे । यदि किसी बदमाश ने कोई वारदात की या करने की कोशिश की तो उसके विरूद्ध अपराध तो पंजीबद्ध किया ही जावेगा उसे रासुका के तहत कार्यवाही भी की जावेगी । इस हेतु जिला इंदौर (पश्चिम) मे शांती से रहो अन्यथा झेलो रासुकाअभियान प्रारंभ किया गया जिसके तहत ऐसे बदमाश जो शहर में कही भी अपराध करते है उसके विरूद्ध उक्त अभियान के अंतर्गत रासुका की कार्यवाही भी सतत की जा रही है ।
                        थाना सदरबाजार क्षेत्र में दिनांक 17.08.2020 की रात्रि 22.30 बजे मो. जुबेर जो पैदल-पैदल अपने भांजे के घर मालवा मील जा रहा था सुभाषमार्ग राजश्री अस्पताल के सामने एक अज्ञात लडके ने सडक पर पडी थैली उठाकर उसे देने हेतु कहा गया जो मोहम्मद जुबेर ने थैली रोड से उठाकर देने से मना कर दिया तो उक्त अज्ञात लडके ने मो. जुबेर के पेट में दाहीनी तरफ उसे जान से मारने की नियत से चाकू मारकर प्राणघातक चोट पहुचाई जिस पर थाना सदरबाजार में अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अपराध धारा 307 भादवि का अपराध पंजीयन कर अनुसंधान में लिया गया था ।
                   उक्त गंभीर घटना की पतासाजी हेतु पुलिस अधीक्षक जिला इंदौर (पश्चिम) द्धारा थाना प्रभारी सदरबाजार को दिशा निर्देश दिये गये जिसके अनुक्रम में थाना प्रभारी सदर बाजार द्धारा टीम बनाकर घटनास्थल के आसपास के लोगो से पूछताछ की गई व आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे के फूटेज चेक किये गये जिसके आधार पर आरोपी यश उर्फ यशू पिता सुरेश डागर निवासी 109 नार्थ कमाठीपुरा को पकडा गया । उक्त बदमाश के विरूद्ध शांती से रहो अन्यथा झेलो रासुकाअभियान के तहत पुलिस अधीक्षक जिला इंदौर (पश्चिम) के प्रतिवेदन पर जिला दंडाधिकारी जिला इंदौर द्धारा रासुका के अंतर्गत निरोध आदेश जारी किया गया है बदमाश को थाना सदर बाजार द्धारा बापर्दा गिरफतार किया गया है जिसे केद्रीय जेल इंदौर दाखिल किया जा रहा है 
                        धारा 307 के अज्ञात मामले को पते मे लाने तथा उक्त बदमाश का रासुका प्रकरण तैयार करने एवं उसकी गिरफतारी मे मुख्या भूमिका निभाने वाले टीम में शामिल अधि./कर्म को पुलिस अधीक्षक जिला इंदौर (पश्चिम) श्री महेशचंद जैन द्धारा पुरस्कृत किया जा रहा है ।

No comments:

Post a Comment