Wednesday, August 19, 2020

चोरी की योजना बनाते हुये 06 सदस्यीय गिरोह, क्राईम ब्रांच व थाना खजराना पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में गिरफ्तार।



आरोपियों से चोरी की घटना करने में प्रयुक्त होने वाले औजार सहित 29 मोबाईल बरामद।
सभी 29 मोबाईल थाना कनाड़िया, खजराना व लसूड़िया क्षेत्रों से चोरी करना बताया, तफ्तीश जारी।
कुछ आरोपियों का पूर्व से दर्ज है संपत्ति सबंधी वारदातों का आपराधिक रिकार्ड, नशा करने के भी है आदी।
गिरोह से पूछताछ में कई अन्य वारदातों के खुलासा होने की संभावना।
क्राइम ब्रान्च ने थाना बाणगंगा में दर्ज चोरी के प्रकरण के अज्ञात आरोपियों की पतारसी कर 02 आरोपियों को मश्रुका बरामद कर, बाणगंगा पुलिस के किया सुपुर्द, घटना में प्रयुक्त अपाचे वाहन भी जप्त।


इंदौर-दिनांक 19 अगस्त 2020- पुलिस उपमहानिरीक्षक इंदौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा इंदौर पुलिस को निर्देशित किया था कि पूर्व से चोरी नकबजनी जैसी अनसुलझी लंबित वारदातों के पतारसी के प्रयास किये जायें, तथा सम्पत्ति सम्बन्धी अपराधों पर अंकुश लगाया जाए। उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) श्री सूरज वर्मा द्वारा, क्राइम ब्रांच अति पुलिस अधीक्षक श्री राजेश दंडोतिया के नेतृत्व में घटित अपराध दैनंदिनी का पर्यवेक्षण कर सम्पत्ति सम्बन्धी अपराधों की पतारसी हेतु टीम का गठन कर उसको आवश्यक कार्यवाही हेतु समुचित दिशा निर्देश दिए गए।
इसी अनुक्रम में क्राईम ब्रांच इंदौर को मुखबिर तंत्र के माध्यम से सुचना मिली थी कि कुछ व्यक्ति थाना खजराना क्षेत्र में चोरी करने की योजना बना रहे हैं जिनके पास चोरी करने के लिये शटर/ताले तोड़ने में प्रयोग होने वाले औजार भी है तथा पूर्व से चोरी किया हुआ कुछ सामान है जोकि कहीं छुपाने की चर्चा कर रहे हैं।
सूचना पर क्राईम ब्रांच की टीम ने थाना खजराना पुलिस के साथ संयुक्त कार्यवाही करते हुये मौके पर जाकर दविश दी जहां से 06 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया जिन्होंनें अपने नाम 1.दीपक पिता ज्ञानचन्द्र मोए उम्र 19 वर्ष निवासी राहुल गांधी नगर इंदौर 2. महेष पिता श्रवण सिंह चौहान उम्र 19 वर्ष निवासी बाणगंगा इंदौर 3. दीपक पिता संजय रामचंदानी सिंधी उम्र 20 वर्ष निवासी 307 ओम हाईटस एरेाड्रम इंदौर 4. लोकेश पिता राकेश कुमायूं उम्र 18 वर्ष निवासी 252 कुम्हारखाड़ी बाणगंगा इंदौर 5. आकाष उर्फ भोला पिता राधेष्याम विष्वकर्मा उम्र 25 वर्ष निवासी 348 कृष्णबाग एयरपोर्ट रोड इंदौर 6. पुष्पेन्द्र पिता दामोदर लोधी, उम्र 25 वर्ष निवासी जयनगर पीथमपुर जिला धार स्थायी पता तेंदुखेड़ा जिला दमोह का होना बताये।आरोपियों के कब्जे से पेंचकस, रस्सी, नट बोल्ट खोलने का रिंच पाना, लोहे की टॉमी, चाबियों का गुच्छा, लोहा काटने की आरी ब्लेड तथा 29 मोबाईल फोन कुल मश्रूका कीमती करीबन 02 लाख रूपये बरामद हुये।

आरोपियों ने वहां पर चोरी की वारदात करने की नियत से, तथा पूर्व में चोरी किया हुआ मश्रूका छुपाने की नियत से एकत्रित होना बताया। सभी 06 आरोपियों को पुलिस अभिरक्षा में लिया जाकर थाना खजराना में अपराध क्रमांक 739/20 धारा 401 भादवि के तहत पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना में लिया गया है।
आरोपियों से बरामद मोबाईलों में उन्होंनें कनाड़िया, खजराना, लसूड़िया आदि थाना क्षेत्रों के राहगीरों से छीनना, तथा चोरी करना बताया। आरोपीगण दीपक मोए, दीपक सिंधी तथा पुष्पेन्द्र लोधी के पूर्व के चोरी आदि संपत्ति संबंधी अपराधों के आपराधिक रिकार्ड भी ज्ञात हुये हैं। आरोपीगण नशा करने के आदी हैं तथा 02 अन्य आरोपियों के साथ चोरी की वारदातें करना बताया जिनके नाम ऋषभ यादव व लक्की बुन्देला जोकि पूर्व से क्रमशः थाना लसूड़िया और बाणगंगा की कार्यवाही में जेल में निरूद्ध किये गए हैं।
आरोपियों से थाना खजराना में दर्ज मोबाईल चोरी के 02 प्रकरणों में पूछताछ में कुछ सुराग मिले हैं जिनके खुलासा होने की संभावना है इसी प्रकार मोबाईल चोरी/गुम के संदंर्भ में सिटीजन कॉप पर दर्ज 02 शिकायतों के मोबाईल बरामद किये जा चुके है शेष माोबाईल चोरी की घटनाओं के संबंध में पुलिस टीम द्वारा तस्दीक की जा रही है।
एक अन्य कार्यवाही में क्राइम ब्रांच की टीम ने थाना बाणगंगा के चोरी के प्रकरण क्रमांक 147/20 धारा 379 भादवि का के अज्ञात आरोपियों की पतारसी कर उन्हें पकड़ने में सफलता अर्जित की है, जिसमें कुल 02 आरोपी शामिल हैं। आरोपियों से वारदात से सम्बंधित मश्रुका पर्स, तथा मोबाइल बरामद कर वारदात में प्रयुक्त दो पहिया वाहन अपाचे को जप्त किया गया है।














No comments:

Post a Comment