Wednesday, August 19, 2020

· वाहन चोर गिरोह भँवरकुआ पुलिस की गिरफ्त मे।



·        आरोपियों के कब्जे से 6 दोपहिया वाहन जप्त।

·        आरोपियों ने थाना भवरकुआं सहित थाना संयोगितागंज] पलासिया] द्वारकापुरी] लसुडिया क्षेत्रों से भी चुरायी थी गाड़िया।
                               
इंदौर दिनांक 19 अगस्त 2020- पुलिस उपमहानिरीक्षक शहर इंदौर श्री हरिनारायणचारी मिश्र एवं पुलिस अधीक्षक जिला इंदौर(पश्चिम) द्वारा शहर में वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु, वाहन चोरों की पतारसी कर कार्यवाही करने हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम जोन -1 / 2 / महू को निर्देशित किया गया था। जिस पर अति.पुलिस अधीक्षक पश्चिम जोन-1 श्री राजेश व्यास द्वारा थाना प्रभारी भँवरकुआ को टीम गठित कर वाहन चोरों की पतारसी कर गिरफ्तार करने के निर्देश दिये गये ।
           थाना प्रभारी भँवरकुआ श्री इन्द्रेश त्रिपाठी द्वारा क्षेत्र में वाहन चोरी की घटनाओं पर नियंत्रण हेतु टीम गठित कर योजनाबद्ध तरीके से लगाया गया था। इसी दौरान दिनाँक 18/07/2020 को मुखविर की सूचना पर तीन ईमली बस स्टैंड के पास आरोपी 1. अरविन्द पिता ओमप्रकाश परदेशी उम्र 20 साल नि. गली न. 2 मकान न. 90 साईनगर मुसाखेडी थाना आजादनगर इंदौर,  2. विजय पिता रामभरोसे तिलवारे उम्र 20 साल नि. मुकेश कोशल का मकान गली न. 2 विराट नगर मुसाखेडी इंदौर को गिरफ्तार कर थाना भंवरकुंआ के अप.क्रं. 468/20 धारा 379 भादवि में चोरी गई हीरो डीलक्स मोटर साईकल MP-40-MT-9109 जप्त कर उक्त आरोपियों से अन्य अपराधों के संबंध में पूछताछ की गई ।
            आरोपी अरविन्द एवं विजय द्वारा बताया कि दोनों ने मिलकर थाना संयोगितागंज, थाना पलासिया, थाना द्वारकापुरी, लसुडिया क्षेत्रों से भी वाहन चोरी किया है । आरोपियों के मेमोरेंडम पर उक्त थाना क्षेत्रों से चोरी गई 1- मोटर साईकल सी.डी. डिलक्स न.  MP-09-NR-2298, 2- मो.सा. डिलक्स MP-09-NA-1912, 3- बजाज मो.सा.  MP-- 09 -ML-3501,  4- मो.सा. सी.डी. डिलक्स MP-09-MU-8798 एवं 1 एक्टिवा बिना नम्बर की आरोपियों से जप्त की गई । आरोपियों से अभी तक 06 वाहन जप्त किये जा चुके है। पूछताछ की जा रही है और भी वाहन जप्त होने की संभावना है।
            अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम जोन 1 श्री राजेश व्यास के मार्गदर्शन में वाहन चोर गिरोह को पकडने व चोरी गए वाहन बरामद करने में थाना प्रभारी भंवरकुंआ श्री इंद्रेश त्रिपाठी, उनि बी.के.रघुवंशी, उनि जयेन्द्र दत्त शर्मा, सउनि रामप्रसाद मालवीय, प्र.आर. ओमप्रकाश, आर. कमल की मुख्य भुमिका रही है जिन्हे पुलिस अधीक्षक जिला इंदौर (पश्चिम) द्वारा पुरस्कृत किया जा रहा है।




No comments:

Post a Comment