भारी मात्रा में
अवैध शराब की बिक्री करने वाले तीन बदमाश, पुलिस
थाना चंदन नगर की गिरफ्त में।
★ आरोपियों
के कब्जे से लगभग एक लाख रुपये कीमत की 23
पेटी अवैध शराब जप्त
★ आईटी
पार्क के गार्ड की मिलीभगत से गार्डरूम में छिपाई गयी थी अवैध शराब ।
इंदौर-
दिनांक 24 अगस्त 2020- पुलिस उप महानिरीक्षक शहर इंदौर द्वारा
शहर में अवैध शराब एवं अवैध मादक पदार्थों की बिक्री पर अंकुश लगाने एवं इन
अपराधों में संलिप्त आरोपियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु इंदौर पुलिस को
निर्देशित किया गया है।
उक्त निर्देश के अनुक्रम में थाना चंदन नगर
पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी कि, आइटी पार्क केट
के गार्ड रूम में चार व्यक्ति अवैध शराब लेकर बेचने के उद्देश्य से बैठे हुए हैं।
सूचना पर विश्वास कर तत्काल पुलिस टीम मौके पर पहुची और मुखबिर द्वारा बताए हुलिए
के आदमी दिखे जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ा । उक्त व्यक्तियों के नाम पता पूछते
उन्होंने अपना 1.सुनील पिता गणेश खारोल निवासी दुर्गा नगर जवाहर
टेकरी धार रोड़ इंदौर,2. अशोक पिता देवीसिंह खारोल निवासी सदर, 3. हेमंत
राजा पिता अमरसिंह बागरी निवासी ग्राम सिंहासा धार रोड़ इंदौर का होना बताया। उक्त
व्यक्तियों के कब्जे से 23 पेटी देशी मदिरा मसाला लगभग 1100
क्वार्टर शराब कीमती लगभग 1 लाख रुपये की जब्त की, बाद तीनों आरोपियों को मौके पर विधिवत
गिरफ्तार कर मय अवैध शराब के थाना लाकर बंद हवालात किया गया । उक्त तीनों व्यक्तियों
का एक साथी सुभाष निवासी शान्तिनगर कांकड़ मौके से फरार हो गया जिसकी तलाश जारी है।
उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के
मार्गदर्शन में थाना प्रभारी चंदन नगर निरीक्षक योगेश सिंह तोमर, उनि
विशाल यादव, उनि कारण सिंह सोलंकी,प्रआर
राजभान, आर नरेन्द्र सिंह तोमर, आर
कमलेश चावड़ा, आर अभिषेक की सराहनीय भूमिका रही ।
No comments:
Post a Comment