Monday, August 24, 2020

★ चोरी की योजना बनाते हुये 04 सदस्यीय गिरोह क्राईम ब्रांच व थाना तेजाजीनगर पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में गिरफ्तार।



आरोपियों से चोरी की घटना करने में प्रयुक्त किया जाने वाला, ऑटो वाहन तथा औजार बरामद।
आरोपियों ने ATM काटने के प्रयास किये, असफल होने पर वाहनों से बैटरी और टायर चुराकर करते थे नशा।
कुछ आरोपियों का पूर्व से दर्ज है आपराधिक रिकार्ड, नशा करने के भी है आदी।
गिरोह से पूछताछ में कई अन्य वारदातों के खुलासा होने की संभावना।

इंदौर-दिनांक 24 अगस्त 2020- पुलिस उपमहानिरीक्षक इंदौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा इंदौर पुलिस को निर्देशित किया था कि पूर्व से चोरी नकबजनी जैसी अनसुलझी लंबित वारदातों के पतारसी के प्रयास किये जायें, तथा सम्पत्ति सम्बन्धी अपराधों पर अंकुश लगाया जाए। उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) श्री सूरज वर्मा द्वारा, क्राइम ब्रांच अति पुलिस अधीक्षक श्री राजेश दंडोतिया के नेतृत्व में घटित अपराध दैनंदिनी का पर्यवेक्षण कर सम्पत्ति सम्बन्धी अपराधों की पतारसी हेतु टीम का गठन कर उसको आवश्यक कार्यवाही हेतु समुचित दिशा निर्देश दिए गए।
इसी अनुक्रम में क्राईम ब्रांच इंदौर को मुखबिर तंत्र के माध्यम से सुचना मिली थी कि कुछ व्यक्ति थाना तेजाजी नगर थाना क्षेत्र में चोरी करने की योजना बना रहे हैं जिनके पास चोरी करने के लिये शटर/ताले तोड़ने में प्रयोग होने वाले औजार भी है तथा ऑटो वाहन से घूम रहे हैं जोकि ATM काटने की फिराक में हैं।
सूचना पर क्राईम ब्रांच की टीम ने थाना तेजाजीनगर पुलिस के साथ संयुक्त कार्यवाही करते हुये 04 आरोपियों को गिरफ्तार किया  जिन्होंनें अपने नाम 1. मुकेश उर्फ राधे पिता किशोरीलाल श्रीवस्तब उम्र 32 वर्ष निवासी 17 ए मालवीय नगर इंदौर 2.          आशिक पिता मकबुल जाति पठान उम्र 27 वर्ष निवासी कोयला मोहल्ला खातेगांव थाना खातेगांव जिला देवास 3.       शाहरुख पिता शहीद खान उम्र 25 साल निवासी माणिक बाग रोड लालबाग लाईन जायसवाल की चाल थाना जूनी इन्दौर हाल मु. फिरदोस नगर इन्दौर थाना आजाद नगर इन्दौर 4. विवेक पिता शिवराम रावत  उम्र 18 वर्ष निवासी 10 संजय नगर इंदौर का होना बताये। सभी आरोपियों को पुलिस टीम द्वारा अभिरक्षा में लिया गया जिनसे चोरी की वारदात में प्रयुक्त होने वाले ऑटो वाहन MP09-R-0192 तथा पेंचकस पाना टॉमी जैसे औजारों को बरामद किया गया तथा थाना तेजाजीनगर में प्रकरण क्रमांक 420/20 धारा 401 भादवि के तहत पंजीबद्ध किया गया है।
 आरोपियों ने आरम्भिक पूछताछ में बताया कि दौराने lockdown उन्होंने निम्न लिखित वारदातों को कारित किया।
01- आरोपियों द्वारा पालाद पत्थर मुडंला रोड स्थित कोटक महिंद्रा बैंक के ए.टी.एम  में तोडफोड की गई जिस पर थाना तेजाजी नगर द्वारा अप.क्र. 154/2020 धारा 457 भा.द.वि का अपराध पंजीबद्ध है ।
02-  आरोपियों द्वारा लॉक डाउन के दौरान थाना भंवरकुआ क्षेत्रांतर्गत पालदा स्थित एक पैट्रोल पंप में रात्री में घुसकर नकबजनी (चोरी)  की घटना को अंजाम दिया गया जिस पर थाना भंवरकुआ जिला इन्दौर पर  अप. क्र. 217/2020 धारा 457,380 भादवि का पंजीबद्ध किया गया।
03- थाना भंवरकुआ क्षेत्रांतर्गत ट्रासपोर्ट नगर मेन रोड स्थित icici बैंक के ए.टी.एम .मशीन को तोडने की कोशिश की गई थी, जिस पर से थाना भंवरकुआ पर प्रकरण क्रमांक -223/2020 धारा 427 भादवि का दर्ज है।
04- थाना एम आई जी के अपराध क्रमांक 397/20 धारा  457, 380 भादवि के मामले में आरोपियों से सुराग मिले हैं जिसका खुलासा होना संभावित है।
आरोपीगण ट्रांसपोर्ट नगर में खड़े होने वाले ट्रक, कार, में लगी बेटरी तथा स्टेपनी के पहिये को खोलकर बेच देते थे तथा प्राप्त रुपयों से नशे के लिये ख़रीदते थे।आरोपीगण सडक किनारे लगी बिजली के खम्बो में लगी डी.पी. में से आईल निकाल कर बेचकर नशा करते थे। आरोपियों के विरुद्ध पूर्व से चोरी, नकबजनी, मारपीट, अवैध मादक पदार्थ, आर्म्स एक्ट, और जुआ एक्ट के आपराधिक रिकॉर्ड पंजीबद्व है।


No comments:

Post a Comment