o पुलिस
टीम द्वारा 4 दुकानदारों को गिरफ्तार कर 4
लाख 66 हजार का माल जप्त।
इन्दौर दिनांक 29 जुलाई 2020 - पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा बाजार मे नकली सामान बेचने वालों के विरूद्व प्रभावी कार्यवाही करनें के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पुर्व श्री विजय खत्री एवं अति पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री जयवीर सिंह भदौरिया के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक सेंट्रल कोतवाली श्री बी.पी.एस. परिहार के द्वारा थाना प्रभारी सेंट्रल कोतवाली श्री बीडी त्रिपाठी को इस दिशा मे प्रभावी कार्यवाही करनें के लिए निर्देशित किया गया।
पुलिस थाना सेट्रल कोतवाली पर दिनांक 28.07.20 को ईआई पीआर इंडिया प्रा.लि के इंवेस्टीग अधिकारी गौरव श्रीवास्तव ने शिकायत दर्ज की थी जिसमें बताया कि थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न दुकानों पर हिन्दुस्तान युनीलीवर व प्राक्टे एंढ गेम्बल का हुबहु दिखनें वाला नकली उत्पाद बेचा जा रहा है। उक्त शिकायत पर पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही करतें हुए - 1 मुस्कान ब्युटी पार्लर सेंटर के दुकानदार शंकरलाल जगवानी से लेक्म कंपनी के नकली प्रोडक्ट जप्त किये गये। 2. बी एस टेªडर्स 39 एलजी छोगालाल उस्ताद मार्ग इन्दौर के व्यापारी संच्चानंद डेमला के गोडाउन से हिन्दुस्तान युनीलिवर कंपनी के नकली प्रोडक्ट एवं गेम्बल कंपनी के ओले पावडर । 3. शिस्वरूप इंटरप्राईजेस व्यापारी एकांश पोंडस बीबी वाईट फाउंडेशन से हिन्दुस्तान यूनीलीवर व प्राक्टेक एंड गेम्बल के हुबहु दिखने वाले नकली उत्पाद जप्त किये गयें। पुलिस टीम द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर कुल 466000 रूपयें का नकली माल जप्त किया गया। आरोपियों के विरूद्ध कापीराईट एक्ट 51/63 के तहत कार्यवाही की गई है तथा आरोपियों से अन्य पूछताछ की जा रही है।
उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी सेट्रल कोतवाली श्री बीडी त्रिपाठी, उपनि आर एस उमठ, उपनि योगेशराज, आर 1539 राहुल, आर 2940 शेरसिंह, आर 3246 गणेश धार्मिक, आर 1124 अवधेश दीक्षित की सराहनीय भूमिका रही।
No comments:
Post a Comment