§ आरोपियों
से करीबन 01
लाख 30
हजार रुपये कीमत की अंग्रेजी शराब की 15 पेटी हुईं बरामद।
§ होंडा
सिटी कार तथा दोपहिया वाहन भी किया जप्त।
§ पूछताछ जारी, शराब तस्करी के बड़े नेटवर्क का खुलासा होने की संभावना।
इसी अनुक्रम में सूचना संकलन के दौरान क्राइम ब्रांच इंदौर की टीम को मुखबिर तन्त्र के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई थी कि कुछ व्यक्ति भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब लेकर अवैध रूप से चार पहिया वाहन के जरिये बलवाड़ा तरफ से इंदौर आ रहें हैं, सूचना पर क्राइम ब्रान्च इंदौर की टीम ने त्वरित कार्यवाही करते हुए थाना सिमरोल पुलिस के साथ संयुक्त कार्यवाही करते हुए, भेरूघाट से आगे चोरल चैकी के पास, नाकाबंदी की जहाँ पर वाहनों की चेकिंग शुरू की गई, इसी दरमियान मुखबिर से ज्ञात सूचना के समान वाहन दिखाई देने पर उसे रोककर चेक किया गया तो उपरोक्त हौंडा सिटी कार क्रमांक एमपी 09 एच डी 6177 में से 15 पेटी (प्रत्येक पेटी में 12 बोतल) अंग्रेजी शराब, की बरामद हुईं।
बरामद शराब में 04 पेटी रॉयल स्टेज, 05 पेटी ब्लू चिप, 03 पेटी बॉम्बे व्हिस्की, और 04 पेटी मेकडोवेल व्हिस्की की हैं जिनके सम्बन्ध में लायसेंस तलब करने पर आरोपियों ने नहीं होना बताया बाद अवैध शराब तथा हौंडा सिटी वाहन के साथ ही मोटरसाइकिल क्रमांक डच्09टफ3078 को जप्त कर कार में सवार चारों आरोपियों 1. छोटू पिता कैलाश बछानिया उम्र 19 वर्ष निवासी 1819 रूपनगर बांगड़दा रोड इंदौर, 2. कैलाश पिता गुलाब सिंह उम्र 38 वर्ष निवासी मकान नंबर 254 न्यू गोविंद कॉलोनी इंदौर, 3. रितेश पिता भवर सिंह नागर उम्र 38 वर्ष निवासी टिंचा फॉल थाना सिमरोल इंदौर, 4. अमीन उर्फ अमन पिता अनीश सिद्दीकी उम्र 22 वर्ष निवासी सिरपुर थाना चंदन नगर इंदौर को गिरफ्तार किया गया। माल मश्रुका जप्त कर सभी आरोपियों को पुलिस अभिरक्षा में लिया जाकर थाना सिमरोल में अपराध क्रमांक 227ध्20 धारा 34(2) के तहत पंजीबद्ध किया गया है।
आरोपीगण कहाँ से शराब ला रहे थे, एवं आगे किन लोगों को सप्लाय करने वाले इस सम्बन्ध में विस्तृत पूछताछ की जा रही है, जिसमे शराब तस्करी के बड़े नेटवर्क के खुलासा होने की संभावना है।
No comments:
Post a Comment