Wednesday, July 29, 2020

o रिकार्डिंग स्टूडियों में लाखों की चोरी करने वाले 5 बदमाश पुलिस थाना हीरानगर की गिरफ्त में ।


o   10 लाख रूपये का चोरी का सामान बरामद करने में मिली सफलता गिरफ्तार आरोपियों में 03 नाबालिग

o   आरोपियों से थाना हीरानगर सघन पूछताछ जारी ।

               

इन्दौर दिनांक 29 जुलाई 2020 - इन्दौर शहर में चोरी/नकबजनी की घटनाओं पर अंकुश लगाने तथा इनमें लिप्त आरोपियों की पतारसी कर प्रभावी कार्यवाही करनें के लिये पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणचारी मिश्र के द्वारा शहर के सभी थानो को निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इन्दौर (पूर्व) श्री विजय खत्री के मार्गदर्शन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पूर्व जोन 3 श्री शशीकान्त कनकने तथा नपुअ परदेशीपुरा श्री निहित उपाध्याय के दिशा -निर्देशन में पुलिस थाना हीरानगर पुलिस टीम द्वारा प्रभावी कार्यवाही करते हुये मुखबिर की सूचना पर नकबजनी करने वाले एक गिरोह को गिरफ्तार कर उनसे लाखों रूपये कीमती चोरी का माल बरामद करने में सफलता हासिल की है।

       पुलिस थाना हीरानगर क्षेत्रांतर्गत दिनांक 24-25 जुलाई 2020 की रात में अज्ञात चोरों के द्वारा स्कीम न 113 में स्थित स्पेक्ट्रेल ऑडियो स्टूडियो का ताला तोडकर वहां रखा साउन्ड रिकार्डिंग का सामान जिसमें कि 03 मॉनीटर, लेपल माईक, कन्डेन्सर माईक, मेक मशीन व गिटार सहित लगभग 10 लाख रूपये कीमत का सामान चोरी कर लिया था। घटना की रिपोर्ट पर पुलिस थाना हीरानगर में अपराध क्र 577/20 धारा 457, 380 भादवि का अज्ञात आरोपियों को विरूद्ध पंजीबद्ध किया गया ।

         पुलिस टीम द्वारा प्रकरण में तत्परता पूर्वक आरोपियों की तलाश की गई व घटना के तीन दिन के अन्दर ही अज्ञात आरोपियों का पता लगाया जा कर उन्हे गिरफ्तार किया गया। पुलिस टीम द्वारा आरोपियों के कब्जें से चोरी गया 10 लाख रूपये कीमत के 01 रनिंग मानीटर साईज 40 इंच, 01 मानीटर साईज 17 इंच, 02 मॉनीटर साईज 21 इंच, 02 मैक मशीन, लोकेशन साउन्ड बैग में रखा हुआ, 01 लेपल माईक, 02 कन्डेन्सर माईक, एक हेडफोन सिनाईजर कंपनी का, 01 बीन बैग, 01 गिटार जप्त करने में सफलता हासिल की है।

पकडे गये आरोपी - 1. संजू उर्फ धीरज पिता अवधेश रघुवंशी उम्र 18 साल नि मेघदूत नगर इन्दौर तथा 2. हर्ष पिता सुरेश सिसोदिया उम्र 19 साल नि जिनेश्वर स्कूल के पास सुखलिया इन्दौर सहित तीनो नाबालिग आरोपियों से अन्य घटनाओं के संबध मे गहन पूछताछ की जा रही है जिनसे चोरी की अन्य वारदातों का भी खुलासा होने की संभावना है । आरोपी संजू रघुवंशी के विरूद्ध पूर्व में भी मारपीट, अवैध शराब, अवैध शस्त्र रखने के आधा दर्जन आपराधिक मामले पंजीबद्ध है ।

      उक्त कार्यवाही मे वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना हीरानगर की उनि सुमन तिवारी, सउनि एच एच कुरेशी, आर. जितेन्द्र गोयल, आर.मनोज पटेल, आर.रविपाल, आर विनोद पटेल, आर विशाल जादौन एवं आर महेन्द्र सिंह की सराहनीय भूमिका रही है।




No comments:

Post a Comment