Wednesday, July 29, 2020

· कास्ता पाईप से लदी आयशर ट्रक की चोरी की झूठी रिपोर्ट लिखवाने के प्रकरण में फरार मुख्य षडयंत्रकारी को, पुलिस थाना किशनगंज ने किया गिरफ्तार

·        आरोपी पर था  2,000 रूपये का ईनाम उदघोषित

·        अवैध लाभ कमाने के लिए लिखवाई थी ट्रक चोरी की झूठी रिपोर्ट

 

इंदौर- दिनांक 29 जुलाई 2020-            श्रीमान पुलिस महानिरीक्षक महोदय इन्दौर जोन इन्दौर श्री विवेक शर्मा व उप पुलिस महानिरीक्षक महोदय इन्दौर श्री हरिनारायण चारी मिश्र द्वारा अपराध व अपराधियो पर नियंत्रण हेतु   फरार एवं इनामी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिये विशेष प्रयास कर प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं। उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम इन्दौर श्री महेशचन्द जैन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महू श्री अमित तोलानी (आई पी एस) एवं एस डी ओ पी महू श्री विनोद शर्मा  के मार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुए पुलिस थाना किशनगंज द्वारा   ट्रक चोरी की झूठी रिपोर्ट लिखाने के प्रकरण में फरार 2000 के इनामी बदमाश को पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई है ।

 

                        दिनांक 13.07.20 को मनीराम यादव निवासी लखनउ हाल निवासी शालीमार कालोनी चौपाटी  के द्वारा आयशर ट्रक के आंनर लीलाधर चौहान के माध्यम से अपने आयशर ट्रक MP 13 GA 5278 मय ट्रक में भरे पाईप के चोरी होने की रिपोर्ट थाना किशनगंज पर दर्ज कराई गई ।रिपोर्ट में दिनांक 1112 जूलाई की दरमियानी रात्रि में मुंदडा पेट्रोल पम्प चौपाटी विश्वास नगर में खडी करना बताया तथा अज्ञात चोरो द्वारा चोरी करने की रिपोर्ट दिनांक 13.07.20 को दर्ज कराई गई ।

                        फरियादी के बाद जब मनीराम यादव जो कि आयशर का वर्तमान मालिक व ड्रायवर भी था से ट्रांस्पोर्टर सकील मंसूरी के सामने पुछताछ की गई तब मनीराम यादव विरोधाभाषी बाते बताने लगा । फरियादी पीडित होने से पुख्ता सबुत के बिना उससे सख्ती करने की बजाये उसके पीछे  मुखबीर तथा खुफिया तंत्र लगाया गया । 

                        फरियादी मनीराम यादव निवासी लखनउ हाल निवासी शालीमार कालोनी चौपाटी  के द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराने के उपरांत विवेचना के दौरान CCTV फुटेज चैक कर मुखबिरो को दिखाया गया जिन्होने पहचान कर बताया की फुटेज में दिख रहे व्यक्ति धर्मेन्द्र पिता अनोखीलाल  व अशोक पिता पूरनलाल योगी निवासी पटेल मोहल्ला पीथमपुर है । 

                          जिसके उपरांत दबिश देकर धर्मेन्द्र व अशोक  से दिनांक 16.07.20 को दबिश देकर  पकड कर  पुछताछ की गई। पुछताछ में जानकारी मिली कि मनीराम यादव  के द्वारा अवैध रूप से लाभ कमाने के लिये एक योजना बनाई थी ।  मनीराम यादव ने धर्मेन्द्र व अशोक से कहा था कि  ट्रक में भरे माल को बेचकर वाहन को छुपा देंगे तथा प्राप्त होने वाले रूपयो को  आपस में बटवारा कर लेंगे जिसके बाद , मनीराम यादव  ने अपने आयशर क्रमांक   MP 13 GA 5278 मे भरे माल पाईप को अनुज पिता संजय सिमय्या उम्र 28 निवासी वार्ड न. 15 बरेली रोड सिलवारी जिला रायसेन को देने के लिये  के माध्यम से भेजा था तथा माल खाली होने के बाद उक्त आयशर वाहन को कही पर छुपा कर रखने हेतु कहा गया । जिसके बाद धर्मेन्द्र व अशोक के द्वारा उक्त वाहन को खाली कर फंदा टोल भोपाल सिहोर हाइवे पर छुपा दिया गया था।

 

                        विवेचना में पाया गया कि आरोपी मनीराम यादव के द्वारा ट्रक की चोरी की झूटी एफ आई आर करवाकर उसमें भरे कास्ता स्प्रिंकलर पाईप 830 नग कीमती 4 लाख रूपये  को बेचकर अवैध रूप से लाभ कमाने और अमानत में खयानत करने की नियत से धर्मेन्द्र पटेल , अशोक योगी के साथ मिलकर उक्त अपराध घटित किया गया है ।

                  आरोपी धर्मेन्द्र पटेल, अशोक  योगी  को चोरी करने तथा अमानत में खयानत के मामले में पुलिस द्वारा पूर्व में गिरफ्तार करने के बाद, चोरी का माल खरीदने वाले व्यापारी अनुज  निवासी रायसेन  को धारा 411 भादवि के अंतर्गत गिरफ्तारी किया गया था। आरोपी मनीराम यादव निवासी लखनउ हाल निवासी शालीमार कालोनी चौपाटी फरार हो गया था, जिसकी तलाश जारी थी ।

                        आरोपी मनीराम यादव की  गिरफ्तारी हेतु श्रीमान पुलिस अधीक्षक  श्री महेशचंद जैन के द्वारा 2000 रूपये के ईनाम की घोषणा भी की गई थी, जिसकी गिरफ्तारी हेतु टीम का गठन किया गया । टीम के द्वारा मुखबिर की सूचना पर से फरार आरोपी मनीराम पिता रामदुलारे यादव निवासी शालीमार कालोनी भाटखेडी को आज गिरफ्तार किया गया है, जिसके विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

 

                        उक्त कार्यवाही में निरी. शशिकांत चौरसिया थाना प्रभारी किशनगंज , उनि. देवेन्द्र मिश्रा,  प्र.आर. 2332 मुन्नालाल ,आर. 431 रणजीत , आर. 1888 रामेश्वर ,आर. 2677 मुकेश   का सराहनीय योगदान रहा है । जिसके संबंध में पुलिस अधीक्षक पश्चिम द्वारा नगद ईनाम की घोषणा की गई है ।


No comments:

Post a Comment