Monday, June 1, 2020

कोरोना फाइटर्स पुलिस कर्मियों की सेहत की सुरक्षा हेतु होम्योपैथी दवाई उपलब्ध करवाने वाली डॉ. संध्या चौकसे को किया CHAMPIONS of the Day 🏆 के रूप मे सम्मानित


CHAMPION OF THE DAY
 26 MAY 2020
 Dr. Sandhya Chouksey
Indore Police salutes the persons who are supporting the police and public in these challenging times through their personal efforts.🏆



 वर्तमान में कोरोना वायरस के चलते  संकटपूर्ण समय में सभी प्रशासन पुलिस विभाग स्वास्थ्य विभाग, नगर निगम और सफाई कर्मी एवं सुरक्षा कर्मी जो दिन-रात घर से बाहर रहके अपने समाज की सुरक्षा और देख रेख कर रहे है। इन कोरोना फाइटर्स की सुरक्षा व सेहत का ध्यान रखते हुए  डॉ. संध्या चौकसे द्वारा उक्त महामारी से बचाव हेतु जिला पुलिस बल इंदौर के पुलिसकर्मियों की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने के लिये होम्योपैथी दवाई Arsenic-200 की ५०० शीशी उपलब्ध करवायी गयी है।
           डॉ. संध्या चौकसे ने कहा कि इस महामारी से हम सभी की सुरक्षा हेतु समाज के ये रक्षक, योद्धाओं की तरह लड़ रहे हैं, जिसके लिये इनका सुरक्षित व सेहतमंद रहना बहुत महत्वपूर्ण हैं, अतः इनकी सुरक्षा व सेहत का ध्यान रखना हमारी भी सामाजिक जिम्मेदारी बनती हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए समाज के इन रक्षकों की स्वास्थ्य सुरक्षा हेतु उनका ये छोटा सा प्रयास हैं। साथ ही उन्होंने सभी से अनुरोध किया कि इस महामारी से जीतने के लिए, इन योद्धाओं का साथ देते हुए प्रशासन को सहयोग कर अपने परिवार व समाज को बचाएं |
            इन्दौर पुलिस इस महत्वपूर्ण समय में डॉ. संध्या चौकसे द्वारा संवेदनशीलता के साथ किए जा रहे कार्य की सराहना करते हुए उन्हें धन्यवाद के साथ CHAMPIONS of the Day  के रूप में सम्मानित करती हैं।



No comments:

Post a Comment