Monday, June 1, 2020

पुलिस थाना गांधी नगर ने त्वरित कार्यवाही कर, नाबालिक बालिका को चंद घण्टों मे तलाश कर किया परिजनो के सुपुर्द



थाना गांधी नगर -  दिनांक 31/5/2020 को एक अवयस्क बालिका, जिसे उसके भाई ने पढाई नही करने पर डाँट लगा कर बाल संप्रेषण गृह भिजवा देने की बात कही थी । डर के कारण नाबालिक बालिका रात्रि मे अपने परिजनो को बताए बिना घर से चली गई । थाना गांधी नगर पुलिस के व्दारा बालिका को रात्रि मे ही गांधीनगर चौराहे पर भटकते हुये मिलने पर बालिका के घर पहुंचकर उसके परिजनो को समझाइस देकर बालिका को सुपुर्द किया गया, किंतु सुबह-सुबह नाबालिक बालिका पुनः घर से चली गई ।
     
बालिका के परिजन की रिपोर्ट पर थाना गांधी नगर पर अपराध क्र. 219/2020 धारा 363 ताहि का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया । पुलिस अधीक्षक पश्चिम इंदौर श्री महेश चंद जैन द्धारा घटना की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम जोन-02 श्री मनीष खत्री तथा नगर पुलिस अधीक्षक गांधीनगर सौम्या जैन को टीम तैयार कर बालिका की पतासाजी / दस्तयाबी करने हेतु निर्देशित किया गया ।
      अपहृत बालिका की तलाश में लगी टीम  द्धारा उक्त बालिका को गौम्मटगिरी तिराहे पर मंदिर के पास से सकुशल दस्तयाब किया गया व बालिका एवं उसके परिजनो की काउंसलिंग उपरांत बालिका को उसके परिजनो के सुपुर्द किया ।      
             
      नगर पुलिस अधीक्षक सौम्या जैन के नेतृत्व में बालिका की चंद घंटे में पतासाजी कर उसकी सकुशल दस्तयाबी करने वाली टीम - निरीक्षक श्री संजय सिह बैस, उनि मीना चौहान, म.आर. करिश्मा व म.आर. राखी को पुलिस अधीक्षक पश्चिम इंदौर द्धारा पुरस्कृत किया जा रहा है ।



No comments:

Post a Comment