इंदौर-
दिनांक 01 जून 2020- "शांति से रहो - अन्यथा झेलो
रासुका" अभियान के तहत थाना जुनी इंदौर के कुख्यात आरोपी राजेश उर्फ छू पिता
अशोक घावरी उम्र 35 वर्ष निवासी बीके हरिजन कॉलोनी इंदौर, जिसके
विरुद्ध 37 अपराध पंजीबद्ध थे उक्त बदमाश द्वारा दिनांक 13.05 2020 को
क्षेत्र में लड़ाई झगड़ा मारपीट किया था, जिस
पर थाना जूनी इंदौर मे आरोपी के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध किया गया था | आरोपी
की आपराधिक पृष्ठभूमि को देखते हुए बदमाश
का एनएसए प्रकरण तैयार किया गया और जिला दंडाधिकारी महोदय से उसका निरोध आदेश
प्राप्त कर भोपाल जेल दाखिल किया जा रहा है
|
पुलिस
महानिरीक्षक महोदय इंदौर जोन इंदौर श्री विवेक शर्मा एवं उप
पुलिस महानिरीक्षक महोदय शहर इंदौर श्री हरिनारायण चारी मिश्र के निर्देश पर पुलिस
अधीक्षक पश्चिम इंदौर श्री महेश चंद जैन द्वारा आदतन अपराधियों /गुंडों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान ''शांति
से रहो - अन्यथा झेलो रासुका" के तहत विगत 5 दिन में दो
अपराधियों जिसमें उक्त बदमाश के पहले छतरीपुरा के बदमाश उमेश पिता सदाशिव धानक के
विरुद्ध एनएसए की कार्यवाही की गई है|
नगर
पुलिस अधीक्षक जूनी इंदौर श्री दीशेष अग्रवाल के मार्गदर्शन में बदमाश का रासुका
प्रकरण तैयार करने एवं बदमाश को गिरफ्तार करने वाली टीम के निरीक्षक श्री भारत
सिंह ठाकुर उप निरीक्षक अनिल गौतम व आरक्षक रतन को पुलिस अधीक्षक पश्चिम इंदौर
द्वारा पुरस्कृत किया जा रहा है |
No comments:
Post a Comment