Monday, June 1, 2020

· अनलॉक -1 के दौरान सक्रिय अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही में, अवैध फायर आर्म्स की बड़ी खेप क्राईम ब्रांच इन्दौर की कार्यवाही में पकड़ाई ।



·        अवैध हथियार की खरीद फरोख्त करने वाले 06 आरोपी गिरफ्तार |
·        थाना आजादनगर व थाना कोतवाली पुलिस के साथ क्राईम ब्रांच की संयुक्त कार्यवाही ।
·        आरोपीगणों से 12 पिस्टल  23 कट्टे सहित कुल 35 अवैध हथियार एवं 7 जिंदा कारतूस बरामद ।
·        दहशतगर्दी फैलाने वाले आपराधिक तत्वों द्वारा की जा रही थी खरीद फरोख्त ।
·        सीमावर्ती जिलों के सिकलीगर पुनः हुए सक्रिय , lockdown में बनाये गये हथियारों को अब खपाने की तैयारी में थे।
·        अंजड, जिला- बडवानी का सिकलीकर, सिंघाना जिला - धार के एजेंट सहित इन्दौर का भी 1 एजेंट धराया ।
·        विगत 05 वर्षों में अवैध फायर आर्स के विरूद्ध इंदौर पुलिस की सबसे बड़ी कार्यवाही ।

इंदौर-  दिनांक 01 जून 2020- पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर जोन श्री विवेक शर्मा व्दारा अवैध हथियारों की खरीद फरोख्त रोकने तथा भविष्य में आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश पाने हेतु वर्तमान में आसूचना संकलन कर कार्यवाही करने के लिए सभी अधिकारियों को मीटिंग आयोजित कर दिशा निर्देश दिए गए थे । उक्त सम्बंध में पुलिस उपमहानिरीक्षक श्री हरिनारायणचारी द्वारा इंदौर शहर में अपराधियों पर नकेल कसने हेतु पुलिस अधीक्षक ( मुख्यालय ) श्री सूरज वर्मा के निर्देशन में क्राइम ब्रान्च को निर्देशित किया गया था जिस पर से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ( क्राईम ब्रांच ) श्री राजेश दण्डोतिया व्दारा क्राइम ब्रांच की समस्त टीमो को अपराध शीर्ष बार आसूचना संकलन हेतु लगाया गया साथ ही ज्ञात सूचना पर योजनाबद्ध तरीके से वैद्यानिक कार्यवाही करने के समुचित दिशा निर्देश दिये ।

            टीम को सूचना संकलन के दौरान यह बात सामने आई कि धार , बडवानी , खरगोन आदि जिलों में रहने वाले सिकलीगरों का संपर्क प्रदेश के बाहर महाराष्ट्र , गुजरात , उत्तर प्रदेश आदि राज्यो के एजेण्टों अथवा आपराधिक तत्वों से हैं जहाँ स्थानीय एजेंटों के जरिये चैन बनाकर सिकलीगर अवैध हथियारों का परिवहन कर खरीद फरोख्त करते हैं ।

           इन सिकलीगरों पर निगाह रखने के लिए क्राईम ब्रांच इंदौर की टीम व्दारा अपने मुखबिरों सक्रिय किया गया जिसके बाद सूचना प्राप्त हुई कि नवलपुरा , अंजड जिला बडवानी का रहने वाला सिकलीगर दिलावर सिंह पिता लक्ष्मण सिंह उम्र 48 साल , इन्दौर शहर के आजाद नगर क्षेत्र में अवैध हथियारों की डिलेवरी देने जा रहा है । सूचना पर क्राईम ब्रांच की टीम व्दारा थाना आजादनगर पुलिस के साथ संयुक्त कार्यवाही करते हुए पतारसी उपरांत 1. दिलावर सिंह पिता लक्ष्मण सिंह निवासी अंजड जिला बडवानी को पकडा जिससे कब्जे से 6 देशी पिस्टल व 10 कट्टे तथा 2 जिंदा कारतूस मौके से बरामद हुये । सिकलीगर दिलावर ने बताया कि हथियार बेचते समय ग्राहक की संतुष्टि के लिये उसे हथियार से फायर करके दिखाना होता है अतः कुछ कारतूस साथ में लेकर ही डिलीवरी देने जाता है ।

            आरोपी सिकलीगर दिलावर सिंह ने पूछताछ में खुलासा किया कि वह एक अन्य एजेंट 2. अनिल उर्फ गोलू शिंदे उम्र 30 साल निवासी मकान नंबर 85 मेन रोड ग्राम सिंघाना थाना मनावर जिला धार को भी साथ लेकर आया जो कि सिकलीकरों से बने अवैध हथियार को खपाने के लिये थाना कोतवाली क्षेत्र इंदौर में ग्राहकों की तलाश में निकला है एवं आरोपी दिलावर व्दारा स्वंय भी आजाद नगर क्षेत्र मे सक्रिय अपराधी 3 . संजय उर्फ केकडा निवासी शांतिनगर जिला इन्दौर को 1 पिस्टल व 1 कट्टा जिंदा कारतूस सहित व 4. रवि बरोले निवासी आजाद नगर जिला इन्दौर को 1 पिस्टल व 1 कट्टा जिंदा कारतूस सहित बेचना बताया ।

            आरोपी दिलावर सिंह के बताए अनुसार आजादनगर क्षेत्र से आरोपी संजय उर्फ केकडा एवं आरोपी रवि पिता घनश्याम बरोले को पकडा जाकर उनके कब्जे से सिकलीगर द्वारा बेचे गये हथियार व कारतूस बरामद किये गये हैं । बाद थाना कोतवाली पुलिस के साथ मिलकर क्राईम ब्रांच की टीम द्वारा एजेण्ट अनिल उर्फ गोलू शिंदे को पतासाजी कर पकडा जिसके कब्जे से 1 पिस्टल व 5 कट्टे तथा 1 जिंदा कारतूस बरामद हुआ ।

            आरोपी अनिल शिंदे ने बताया कि एरोड्रम क्षेत्र का सक्रिय अपराधी अश्विन मराठा को 1 पिस्टल व 1 कट्टे तथा 1 जिंदा कारतूस एवं परिचित रिश्तेदार मनीष उर्फ बिल्ली निवासी देवनगर ( जोकि जिला इन्दौर मे फायर आर्स का दलाल है ) को 2 पिस्टल व 5 कट्टे व 1 जिंदा कारतूस बेचा है जिस पर कोतवाली क्षेत्र से ही आरोपी 5. अश्विन पिता समाधान मराठा उम्र 35 साल निवासी बी -43 पंचशील नगर थाना एरोड्रम जिला इन्दौर को पकडा जिसके कब्जे से 1 पिस्टल व 1 कट्टा तथा 1 जिंदा कारतूस बरामद किया गया एवं अन्य आरोपी 6 . मनीष उर्फ बिल्ली पिता रामचन्द्र भैरवे उम्र 38 साल निवासी 186 देवनगर , को इन्ड्रस्ट्री हाउस के पीछे से पकडा जिसके कब्जे से 2 पिस्टल व 5 कट्टे तथा 1 जिंदा कारतूस बरामद किया गया ।
            आरोपी सिकलीगर दिलावर सिंह थाना अंजड का आदतन अपराधी है इस पर बडवानी व बदनावर जिला धार में 8 अपराध दर्ज हैं । वह ताला - चाबी बनाने का काम करता है उसी की आड़ में अवैध पिस्टल व कट्टा बनाकर एजेंटों के माध्यम से बेच देता था ।

            आरोपी संजय उर्फ केकडा थाना आजाद नगर जिला इन्दौर का गुंडा है जिस पर मारपीट, गाली गलौंच, अवैध वसूली एवं अवैध हथियार रखने के 1 दर्जन से अधिक अपराध पंजीबध्द है आरोपी नशा करने का आदी है जो कि क्षेत्र मे दशहत फैलाने हेतु हथियार खरीदे थे ।
           
            आरोपी रवि पिता घनश्याम बरोले थाना आजाद नगर जिला इन्दौर का निगरानी बदमाश होक आदतन अपराधी है जिस पर चोरी , मारपीट , गाली गलौंच , एवं अवैध हथियार रखने के 1 दर्जन से अधिक अपराध पंजीबध्द है ।
            आरोपी अनिल उर्फ गोलू शिंदे सिंघाना के सिकलीगरों से संपर्क में आया और अवैध हथियारों की डिलेवरी मे मध्यस्थता का काम करने लगा व तस्कर बनकर सप्लाय देने जाने लगा ।

            आरोपी अश्विन पिता समाधान मराठा उम्र 35 साल निवासी बी -43 पंचशील नगर थाना एरोड्रम जिला इन्दौर का लिस्टेड गुंडा है जिस पर हत्या के प्रयास , लूट , डकैती , मारपीट , गाली गलौज, बलवा करना एवं अवैध हथियार रखने के 1 दर्जन से अधिक अपराध पंजीबध्द है आरोपी नशा करने का आदी है जो लॉकडाउन के समाप्त होते ही क्षेत्र मे रंगबाजी दिखाने हेतु हथियार खरीदा था ।

            आरोपी मनीष उर्फ बिल्ली पिता रामचन्द्र भैरवे जिला इन्दौर का रहना वाला है जो कि अपने परिचित रिश्तेदार अनिल उर्फ गोलू शिंदे के माध्यम से बाकानेर के सिकलीगरों से अवैध हथियार लेकर इन्दौर मे सप्लाय करता है ।

            उक्त सराहनीय कार्य करने वाली टीम को पुलिस महानिरीक्षक इंदौर द्वारा 30000/- के नकद पुरस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा की गई है।






No comments:

Post a Comment