Monday, May 11, 2020

*√ डीआईजी ने विभिन्न थानाक्षेत्रों का भ्रमण कर जाने पुलिसकर्मियों के स्वास्थ्य का हालचाल एवं उनके बीच पहुंच, बढ़ाया उनका मनोबल एवं उत्साह*



*√  मुस्तैदी के साथ ड्यूटी करने पुलिसकर्मीयों को पुरस्कृत कर की उनकी हौसला आफजाई।*

इन्दौर दिनांक 11 मई 2020 -वर्तमान में कोरोना वायरस के संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए,  इन्दौर पुलिस द्वारा कड़ी चुनौतियों का सामना करते हुए अपनी कठिन ड्यूटी को अंजाम देते हुए, इस लॉक डाउन आदेश का सख्ती के साथ पालन करवाया जा रहा है, जिसकी व्यवस्थाओं का डीआईजी इन्दौर श्री हरिनारायण चारी मिश्र द्वारा लगातार जायजा लिया जा रहा है।

इसी कड़ी में आज डीआईजी सर के द्वारा शहर के 9 थानों - सेंट्रल कोतवाली, मल्हारगंज, सदर बाजार, सराफा, एमजीरोड, रावजी बाजार, संयोतगतागंज, एमआईजी, खजराना का आकस्मिक दौरा किया और उन्होनें थानों की सभी व्यवस्थाओं के साथ पुलिस द्वारा की जा रही कार्यवाही को देखा। उन्होनें थानें के पुलिसकर्मियों से उनके स्वास्थ के बारें जानकारी ली गई तथा उनकी तबीयत के बारे मे रैंडमली पूछताछ कर जाना की कोई  बीमार तो नही है या किसी ने अपनी जांच करवाई हो जिसें अभी तक रिपोर्ट प्राप्त नही हुई है। इस दौरान उन्होंनें पुलिसकर्मियों से उनकी अन्य जरूरतों के बारें मे जानकारी लेतें हुए सैनेटाईजर, मास्क आदि के उपलब्ध होनें के बारें मे पूछा गया।

इस दौरान उन्होनें थाना रावजी बाजार एवं विजय नगर के चैकिंग पाॅइंट पर भी पहुंचे और वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लेने पर वहां की कार्यप्रणाली की सराहना करते हुए थाना रावजी बाजार क्षेत्र मे पीटीएस जिला छिंदवाडा से लगे एसआई रवि, आर 102 योगेंद्र, आर 89 उज्जवल, 181 दिनदयाल, 311 भुपेंद्र  तथा थाना m.i.g. के संक्रमण के लिहाज से संवेदनशील क्षेत्र नेहरू नगर मे लगे थाना विजय नगर के एसआई नवीन, प्रआर 227 अशोक एवं फस्र्ट बटालियन से एस आई एस एल भुरिया, पीएसआई एच ए मीणा, प्रआर 748 रमेश की हौसला अफजाई करतें हुए 500- 500 रूपयें के नगद पुरस्कार से पुरस्कृत कर उनका  मनोबल एवं उत्साह बढ़ाया गया।

भ्रमण के दौरान डीआईजी सर ने पॉइंट्स पर पुलिस कर्मियों के बीच पहुंच उनका मनोबल बढ़ाते हुए उनसे से चर्चा की तथा उन्हें पूरी सावधानी और सतर्कता के साथ अपना ध्यान रखते हुए ड्यूटी करने के निर्देश दिये गये।



No comments:

Post a Comment