*इंदौर में दो थाने पलासिया एवं हातोद me Dial100 की FRV को हरी झंडी देकर किया रवाना।*
*इंदौर पुलिस द्वारा इस योजना को अमलीजामा पहनाते हुए, प्रथम दिवस को ही पलासिया थाना एवं हातोद थाना की FRV ने दर्ज की FIR*
इन्दौर दिनांक 11 मई 2020 - मध्य प्रदेश शासन की योजना "एफआईआर- आपके द्वार" के अंतर्गत आम जनता के साथ होने वाले समान्य अपराधों व सामान्य परेशानी/झगड़े आदि के निराकरण हेतु घटनास्थल पर ही FIR लिखने की व्यवस्था की जा रही हैं जिससे दूरस्थ फरियादी को अनावश्यक थाने तक नही जाना पड़ेगा । उक्त योजना के पायलट प्रोजेक्ट का आज दिनांक माननीय गृह मंत्री म.प्र. शासन श्रीमान नारोत्तम मिश्रा द्वारा पुलिस महानिदेशक मध्य प्रदेश श्रीमान विवेक जौहरी व अन्य पुलिस अधिकारीगण की उपस्थिति में पुलिस कंट्रोल रूम भोपाल में उद्घाटन किया गया।
इस उद्घाटन समारोह कार्यक्रम का वेबकास्ट के माध्यम से प्रसारण पुलिस कंट्रोल रूम इंदौर में भी किया गया। इस अवसर पर पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर जोन श्री विवेक शर्मा, पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणचारी मिश्र, पुलिस उप महानिरीक्षक ग्रामीण श्री शुशांत सक्सेना, पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री मो. युसुफ कुरैशी, पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री महेंशचंद्र जैन, पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री सूरज वर्मा, अति पुलिस अधिकारीगण एवं अन्य पुलिस अधिकारी उपस्थिति में इंदौर के दो थाने पलासिया और हातोद से इसकी शुरुआत की गयी।
शासन के निर्देशानुसार पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर जोन श्री विेवेक शर्मा एवं पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर श्री हरि नारायण चारी मिश्र द्वारा उक्त पायलट प्रोजेक्ट ‘एफआईआर- आपके द्वार‘ अंतर्गत जिला इंदौर के दो चयनित थाने पलासिया और हातोद की FRV को हरी झंडी देकर रवाना किया गया। और इसके बारें में बताया कि इसके अंतर्गत चलित थाने के संचालन हेतु दो एफआरवी वाहनों को इसके लिए 24×7 चलाया जायेगा, जिसमें 24 घंटे एक सहायक उप निरीक्षक/ प्रधान आरक्षक स्तर का अनुसंधान अधिकारी सहित पुलिस बल उपस्थित रहेगा और उक्त FRV ऑन लाईन कंप्यूटर संसाधनों से सुसज्जित रहेगी। आम जनता द्वारा किसी भी प्रकार के अपराध/परेशानी आदि के संबंध में सूचना करने पर उक्त एफ आर वी द्वारा तत्काल पहुंचकर उस पीड़ित की समस्या के निराकरण का प्रयास किया जाएगा सामान्य प्रकार के अपराध होने पर, उसी समय तत्काल उसकी एफ आई आर दर्ज की जाएगी।
*इंदौर पुलिस के पलासिया थाना एवं हातोद थाना द्वारा इस योजना को अमलीजामा पहनाते हुए, प्रथम दिवस ही प्राप्त सूचना पर तत्काल पहुँचकर *‘एफआईआर- आपके द्वार‘ तहत FRV वाहन के पुलिस स्टाफ द्वारा फरियादियों की FIR दर्ज की गयी।*
👉 थाना पलासिया क्षेत्रअंतर्गत पत्रकार चौराहे पर हुई एक दुर्घटना की सूचना पर, पलासिया थाना की FRV-6 ने तत्काल पहुँचकर फरियादी डॉक्टर मोहम्मद फारुख आजाद की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए उनके वाहन क्र MP-09/WD-9713 को अज्ञात वाहन द्वारा खड़े अवस्था में टक्कर मारकर की शिकायत पर से FIR क्र 226/20 धारा 279 भादवी का अपराध घटनास्थल यूरेका अस्पताल के सामने ही पंजीबद्ध कर FIR की प्रति घटनास्थल पर ही प्रिंट कर शिकायतकर्ता को उपलब्ध कराई गई ।
👉 इसी प्रकार थाना हातोद क्षेत्रअंतर्गत जंबूड़ी सरवर में हुई आपसी विवाद व झगड़े मारपीट की सूचना पर, हातोद थाना की FRV-38 ने तत्काल पहुँचकर फरियादी अर्जुन पिता सीताराम मुंडे की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए आरोपी भगवान सिंह व लाखन चौधरी के विरुद्ध FIR क्र 96/20 धारा 294,323,34, 506भादवी का अपराध घटनास्थल जंबूड़ी सरवर पर ही पंजीबद्ध कर FIR की प्रति घटनास्थल पर ही प्रिंट कर शिकायतकर्ता को उपलब्ध कराई गई
उक्त कार्रवाई के संबंध में फरियादियों द्वारा इस योजना व इंदौर पुलिस की मुक्त कंठ से प्रशंसा की गयी।
No comments:
Post a Comment