Monday, May 11, 2020

डीएसपी श्री अजीत सिंह चौहान द्वारा गीत गाकर, बढ़ाया जा रहा हैं, कोरोना योद्धाओं एवं आम जनता का मनोबल एवं उत्साह




इंदौर 11 मई 2020- वर्तमान में कोरोना वायरस के संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए, लॉक डाउन/कर्फ्यू आदेश के पालन हेतु, इन्दौर पुलिस द्वारा कड़ी चुनौतियों का सामना करते हुए अपनी कठिन ड्यूटी को अंजाम देते हुए, इस महामारी से वीर योद्धाओं की तरह लड़ रही है। इस लड़ाई के दौरान हमारे कई वीर साथीगण इस बीमारी से ग्रसित होने के उपरांत भी अपने मनोबल व दृढ़ विश्वास के जरिये इस बीमारी को मात देकर स्वस्थ होकर लौट रहे हैं। वहीं हमारे पुलिस साथीगण इस जंग में दिन-रात एक कर रहे हैं।

इन्दौर पुलिस के इन जांबाज कोरोना फाइटर का स्वागत करते हुए साथी पुलिस अधिकारियों/ कर्मचारियों के साथ डीएसपी लाईन श्री अजीत सिंह चौहान द्वारा सकरात्मकता से भरे गीतों के जरिये उनका हौसला बढ़ाया जा रहा हैं। साथ ही उनके द्वारा आम जनता के बीच जाकर, इस वैश्विक महामारी के कारण उतपन्न इस विकट समय में अपना धैर्य बनाये रखते हुए पूरी हिम्मत के साथ इस जंग से लड़ने का संदेश अपने सुमधुर गीतों के माध्यम से देकर, उनका मनोबल एवं उत्साह बढ़ाया जा रहा हैं।

इसी तारतम्य में दिनांक 9/5 /2020 को थाना मल्हारगंज स्थित मल्हार पलटन मे डीएसपी श्री अजीत सिंह चौहान द्वारा अपने गीतों द्वारा कॉलोनी में रह रहे निवासियों का मनोबल एवं हौसला बढ़ाया गया है एवं लॉक डाउन का पूर्णत पालन करने हेतु संदेश दिया गया।  कॉलोनी वासियो द्वारा पुलिस टीम पर फूलों की वर्षा कर स्वागत किया गया।

No comments:

Post a Comment