इन्दौर
दिनांक 18 मई 2020 -वर्तमान समय में पुलिस के मनोबल को बढ़ाने व
उनमें सकारात्मकता लाने के लिये पुलिस के वायरलेस सेट पर प्रसारित होने वाले
कार्यक्रम "गीत हम गाएंगे कोरोना तुम्हें हरायेंगे" के अंतर्गत आज
दिनांक 18/05/2020 को प्रधान आरक्षक महेश साहू, रिकार्ड शाखा कार्यालय पुलिस अधीक्षक
मुख्यालय इंदौर ने स्वयं द्वारा रचित एक जोशीला गीत "हम लोग हे ऐसे
दीवाने, दुनियां को बदल कर मानेगें। हां हम भी किसी से कम तो नहीं कोरोंना को हराकर मानेगें ।।" सुनाकर सभी
पुलिसकर्मियों का न केवल मनोबल बढाकर उत्साहवर्धन किया, अपितु और अधिक
ऊर्जा व जोश के साथ कोरोना की इस जंग को लड़ने के लिए प्रोत्साहित किया।
उक्त जोशीला व उत्साह से भरा गीत
सुनाने पर पुलिस महानिरीक्षक इंदौर श्री विवेक शर्मा ने प्रधान आरक्षक महेश साहू
द्वारा उनके गीत की प्रशंसा व उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि, बहुत ही शानदार
व जोशीले अंदाज में आपने ये गीत सुनाया।
निश्चय ही इससे हम सभी में एक नये जोश व उत्साह का संचार होगा। साथ ही उन्होंने सभी पुलिसकर्मियों की हौसला
अफजाई करते हुए कहा कि आप सभी के द्वारा पूरे जोश व उत्साह के साथ बहुत ही अच्छी
ड्यूटी की जा रही है, और पूरी संवेदनाओं के साथ अपने सामाजिक
उत्तरदायित्व का भी बखूबी निर्वहन किया जा रहा है। आप सभी के इस जज्बे से हम ये
जंग जरूर जीतेंगे।
प्रधान
आरक्षक द्वारा रचित गीत-
हम
लोग हे ऐसे दीवाने, दुनियां को बदल कर मानेगें।
हां
हम भी किसी से कम तो नहीं कोरोंना को हराकर मानेगें ।।
सपना
हमारा पूरा हो, हर जन यहां पर स्वस्थ रहे।
सबके
दिलों में प्यार बडे़, हर मुश्किल को हराकर मानेंगें
तुम
दे दो साथ हमारा तो, कोरोना को हराकार मानेंगें ।।
हिन्दू,
मुस्लिम,
सिख,
इसाई,
नहीं
भेद हमारे दिल में भाईं ।
आओं
मिलकर हम साथ चलें, इस प्यार की अलख को जगायेगें ।।
हां
हम भी किसी से कम तो नहीं, कोरोना को हराकार मानेंगें।।
हम
देश के ऐसे वीर सिपाही है, जान हथेली पर रखते।
ना
रुकतें हैं, ना थकतें हैं, हम मर्यादा पूरी
करते हैं।।
चाहे
पथ हो जाएं पथरीला फिर भी, हम राह बनाकर निकलेंगें,
हां
हम भी किसी से कम तो नहीं, कोरोना को हराकर मानेगें ।।
जय हिंद
- जय भारत
No comments:
Post a Comment