Monday, May 18, 2020

लाॅक डाउन 4.0 के सफल क्रियान्वयन हेतु, प्राइवेट सिक्यूरिटी एजेंसी पदाधिकारियों की बैठक लेकर दिये आवश्यक दिशा-निर्देश।




इन्दौर- दिनांक 18 मई 2020- वर्तमान में कोरोना कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते शहर में लाॅकडाउन 4.0 के तहत जिला कलेक्टर इंदौर द्वारा प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किये हैं। उक्त लाॅक डाउन के सफल क्रियान्वयन को लेकर पुलिस महानिरीक्षक इंदौर ज़ोन श्री विवेक शर्मा एवं पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री हरिनारायण चारी मिश्र द्वारा दिये गये निर्देशानुसार, आज दिनांक पुलिस कंट्रोल रूम इंदौर में अति. पुलिस अधीक्षक इंदौर श्री गुरूप्रसाद पाराशर द्वारा जिलें में कार्यरत् सिक्यूरिटी एजेंसियां जो वर्तमान में इन्दौर पुलिस के साथ विशेष पुलिस अधिकारी के रूप में सेवाएं दे रही है उनके पदाधिकारियों एवं गार्ड्स की मीटिंग ली गयी, जिसमें रक्षित निरीक्षक इंदौर श्री जय सिंह तोमर, सूबेदार गजेन्द्र सिंह सहित सिक्यूरिटी एजेंसी के मैनेजर व गार्ड्स उपस्थित रहें।
                                अति. पुलिस अधीक्षक श्री गुरूप्रसाद पाराशर एवं रक्षित निरीक्षक ने सभी से लॉकडाउन 4.0 के तहत कलेक्टर इंदौर द्वारा जिला इन्दौर के ग्रामीण क्षेत्रों एवं नगर निगम सीमा के 29 राजस्व ग्रामों के संबंध में दी गयी विभिन्न छूटो व शहरी क्षेत्रों में जारी प्रतिबंधात्मक आदेशों व निर्देशों के बारें विस्तार पूर्वक बताया गया तथा कहा कि हमारे लिये ये समय और ज्यादा चुनौतीपूर्ण है, इसलिये हमें और ज्यादा सतर्कता के साथ ड्यूटी करनी है। जिलें के ग्रामीण क्षेत्रों एवं शहरी क्षेत्रों की सीमाओं पर विशेष ध्यान रखना है कि इन क्षेत्रों के लोग अनावश्यक एवं अवैधानिक रूप से एक दूसरे के क्षेत्रों में न जायें तथा जिलें के कंटेनमेंट व रेड ज़ोन एरिया में विशेष सतर्कता बरती जायें। इस लाॅकडाउन 4.0 में जो छूटें ग्रामीण क्षेत्र में दी गयी है वो केवल उसी क्षेत्र के लिये है, इसका भी आमजनता से पालन करवाना है तथा उन्हें इसकी उचित समझाईश भी देना है। उन्होनें सभी से कहा कि आप विशेष पुलिस अधिकारी के रूप में कार्य कर रहे है अतः आप अपने साथी पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों से समन्वय स्थापित कर, आपके क्षेत्र के संबंधित अधिकारी के निर्देशानुसार, कड़ाई से इस लाॅक डाउन 4.0 के क्रियान्वयन हेतु दिये गये निर्देशों का पालन सुनिश्चित करें। अधिकारियों द्वारा उनसे उनकी समस्याएं जानकर, उनसे सुझाव भी लिए तथा पुलिस के साथ कंधे से कंधा मिलाकर अच्छी ड्यूटी करने पर उनकी सराहना की एवं उन्हे धन्यवाद दिया गया।




No comments:

Post a Comment