Wednesday, May 27, 2020

महिला गैंग रेप का प्रयास करने वाले कुख्यात गुंडे उमेश धानक पर छत्रीपुरा पुलिस ने लगाई रासुका



इंदौर 27 मई 2020- दिनांक 27 मई 2020 को लाक डाउन के दौरान गरीबों के लिए खाना  बनाने जा रही महिला से गैंगरेप का प्रयास करने वाले बदमाश उमेश धानक पर कड़ी कार्यवाही हेतु वरिष्ठअधिकारीगण श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक महोदय श्री हरिनारायण चारी मिश्र, श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय पश्चिम श्री महेश चंद्र जैन के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री राजेश व्यास नगर पुलिस अधीक्षक महोदय श्री डीके तिवारी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी आर एन एस भदौरिया द्वारा त्वरित कार्यवाही करते गैंगरेप के प्रयास के आरोपी सूरज  एवं  जय को तुरंत गिरफ्तार कर लिया उमेश देना घटना के समय से ही फरार हो गया था जिस पर राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम 1980 की धारा 3 के उप धारा 2 के अंतर्गत कार्यवाही की गई है।
दिनांक 25 मई 2020 को सोनकर धर्मशाला इंदौर में गरीबों के लिए खाना बनाने जा रही महिला को थाना छत्रीपुरा क्षेत्र के कुख्यात गुंडे उमेश पिता सदाशिव धानक  ने  घात लगाकर अपने साथियों के साथ  मिलकर जबरन बलपूर्वक महिला को बुरी नियत  से  बलात्कार करने के लिए खींच कर  सेठी नगर के नाले में ले गये  जहां पर  महिला को जमीन पर पटक कर गैंगरेप  का  प्रयास  करने लगे  तभी थाना छत्रीपुरा  का गश्ती पुलिस दल  जा पहुंचा  जिसे देखते ही  आरोपी गण  महिला को  पुलिस में रिपोर्ट करने पर  जान से मारने की धमकी देकर  भाग निकले।  छत्रीपुरा पुलिस ने  आरोपी  उमेश  धानक  व इसके  साथी जय तथा  सूरज के विरुद्ध  अपराध क्रमांक  224 /2020  धारा  366  354  376 511  506 34भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध कर  त्वरित कार्यवाही करते हुए  आरोपी जय एवं आरोपी सूरज को तुरंत गिरफ्तार कर लिया,  आरोपी उमेश धानक घटना के समय से ही फरार हो गया था जोकि हत्या के प्रकरण में आजीवन कारावास की सजा काटकर 2016 में रिहा हुआ है तभी से निरंतर अपराध गठित कर रहा है पूर्व में भी आरोपी उमेश धानक पर बुरी नियत से महिलाओं को पकड़ लेने के प्रकरण दर्ज है आम जनता के मन से आरोपी उमेश धानक का खौफ और आतंक  खत्म करने के उद्देश्य से थाना प्रभारी आर एन एस भदौरिया ने आरोपी के विरुद्ध राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम 1980 की धारा 3 के उप धारा 2 के अंतर्गत कार्यवाही कर निरोध (रासुका) आदेश प्राप्त किया है आरोपी को गिरफ्तार कर रासुका के अंतर्गत केंद्रीय जेल भोपाल जेल दाखिल किया जाएगा।
उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी आर एन एस भदौरिया , उप निरीक्षक सोनू धाकड़, उप निरीक्षक प्रेक्षा मौर्य , प्रधान आरक्षक सुभाष ,आरक्षक राजेश आरक्षक अमरीश, आरक्षक सत्यम ,आरक्षक स्वप्नेश ,आरक्षक राहुल एवं वआर संजय राठौर का सराहनीय योगदान है




No comments:

Post a Comment