Saturday, April 4, 2020

बङगोदा पुलिस ने 60 लीटर अवैध शराब सहित एक आरोपी को किया गिरफ्तार



इंदौर- 04 अप्रेल 2020- वैश्विक महामारी कोरोना के चलते सम्पूर्ण देश सहित इंदौर में भी लॉक डाउन/ कर्फ्यू के प्रतिबंधात्मक आदेश जारी हैं । जिसके तहत पुलिस द्वारा उक्त आदेश का सख्ती से पालन करवाया जा रहा है। इसी तारतम्य में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुए थाना प्रभारी बङगोदा व टीम को दिनांक 03/04/2020 को थाना क्षेत्र में लॉक डाउन की इन्तजाम व्यवस्था के  दौरान मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि ग्राम आशापुरा नया मोहल्ला में एक व्यक्ति कच्ची महुआ की शराब भारी मात्रा मे बेच रहा है । उक्त सूचना पर तत्काल पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो वहां एक व्यक्ति अपने घर के सामने दो बड़ी प्लास्टिक की केन में कच्ची शराब लिये खडा था, जिसका नाम पता पूछते उसने अपना राहल पिता मिश्रीलाल डाबर उम 30 साल निवासी आशापुरा बताया। उक्त शराब के बारे में लाने व ले जाने का लायसेन्स परमिट पूछते नही होना बताया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से उक्त 60 लीटर कच्ची महुआ की अवैध शराब जप्त कर प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।
                उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी बङगोदा प्रशिक्षु उपुअ श्री ललितसिह सिकरवार, उनि के. एस. बामनिया, आर. 1204 राकेश गोडाले, आर. 3869 सोनू माथुर व आर चालक मुकेश की सराहनीय भूमिका रही ।



No comments:

Post a Comment