Saturday, April 4, 2020

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 10 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में




इन्दौर-दिनांक 03 अप्रैल 2020-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इन्दौर, श्री हरिनारायण चारी मिश्र के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 03 अप्रैल 2020 के सुबह से आज दिनांक 04 अप्रैल 2020 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 10 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-

05 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 03 अप्रैल 2020 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 05 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा  151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

अवैध शराब सहित, 05 आरोपी गिरफ्तार
                पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 03 अप्रैल 2020 को 18.15 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नंदबाग कालोनी के पास मेन रोड कुमेडी काकड़ इंदौर से अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिले, वासुदेवपुरा बिहारी गंज देवास हाल मुकाम 61 शंकरबाग कालोनी यादव जी मकान सदर बाजार इंदौर निवासी शुभम रायकरवार पिता संतोष रायकरवार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 2200 रुपयें कीमत की 19 क्वाटर व 03 लीटर अवैध देशी शराब जप्त की गई।
                पुलिस थाना किशनगंज द्वारा कल दिनांक 03 अप्रैल 2020 को 19.15 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर शासकीय स्कूल के पास सतारखेडी इंदौर से अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिले, नयापुरा चैरडिया निवासी कमल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 500 रूपयें कीमत की 05 लीटर अवैध देशी शराब जप्त की गई।

                पुलिस थाना बडगौंदा द्वारा कल दिनांक 03 अप्रैल 2020 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर आरोपी के स्कूल के पास मलेंडी और ग्राम आशापुरा नया मोहल्ला इंदौर से अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिले, गा्रम मलंेडी निवासी योगेंद्र कुर्मी और नयापुरा मोहल्ला आशापुरा निवासी राहुल डावर जाति भील को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 9250 रूपयें कीमत की 65 लीटर अवैध देशी शराब जप्त की गई। 
             
  पुलिस थाना खुडैल द्वारा कल दिनांक 03 अप्रैल 2020 को 9.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर रेणुका टेकरी के पास रास्ते पर ग्राम दुधिया इंदौर से अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिले, दुधिया इंदौर निवासी देवराम लखेरा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गई।

                पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।








No comments:

Post a Comment