Monday, April 27, 2020

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 42 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में



इन्दौर-दिनांक 27 अप्रैल 2020-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इन्दौर, श्री हरिनारायणचारी मिश्र के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 26 अप्रैल 2020 के सुबह से आज दिनांक 27 अप्रैल 2020 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 42 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-

31 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 26 अप्रैल 2020 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 31 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार किया जाकर धारा 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।



जुएं/सट्टें की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 06 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 26 अप्रैल 2020 को 17.40 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सर्वहारा गली न 3 के गलियारें परदेशीपुरा से ताश पत्तो के द्वार हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, त्रिलोक, विनोद, रंजीत, नंद किशोर, टिंकल, राजेंद को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1020 रूपयें नगदी व 52 ताश पत्ते जप्त किये गये।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व जुआं/सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।


अवैध शराब सहित, 05 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 26 अप्रैल 2020 को 15.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर भेरूघाट इंदौर से अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिले, गवालू निवासी हेमंत पिता आत्माराम भाभर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक 26 अप्रैल 2020 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रासंतर्गत विभिन्न स्थानों पर से अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिले, मलखान, अर्जुन, रवि, दिपक  को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।

No comments:

Post a Comment