Sunday, April 26, 2020

CHAMPION OF THE DAY 25-04-2020 Mr. ANISH KUMAR MALIK




Indore Police salutes the persons who are supporting the police and public in these challenging times through their personal efforts.

कोरोना कॉप किचन के संचालन में मदद करने वाले श्री अनीश कुमार मलिक को किया CHAMPIONS of the Day  के रूप मे सम्मानित

 वर्तमान में कोरोना वायरस के चलते  संकटपूर्ण समय में सभी प्रशासन पुलिस विभाग स्वास्थ्य विभाग, नगर निगम और सफाई कर्मी एवं सुरक्षा कर्मी जो दिन-रात घर से बाहर रहके अपने समाज की सुरक्षा और देख रेख कर रहे है।  इस मुश्किल घड़ी में कई सामाजिक संगठन भी इन कोरोना वॉरीयअर्स के साथ कंधे से कंधा मिलाकर जरूरतमंद लोगों की मदद कर रहे हैं, जिनमें सिटीजन कॉप फाउंडेशन अपने कोरोना कॉप किचन के माध्यम से हर संभव कोशिश कर रहा हैं। और उनके इस काम में रोटरी डिस्ट्रिक्ट इंदौर के एक्सीक्युटिव सेकेट्री श्री अनीश कुमार मलिक कोरोना कॉप किचन को चलाने में सहयोग हेतु रोटरी यूनाइटेड के सदस्यों द्वारा क्राउड फंडिंग की व्यवस्था करने के साथ-साथ रेडी मिक्स पोहा - उपमा, नमकीन, आलू, आटा, तेल आदि की व्यवस्था करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।
साथ ही इनके द्वारा जरूरतमंद लोगों को सूती कपड़े के और सर्जिकल मास्क भी वितरित किये जा रहे हैं, ये अभी तक 1000 मास्क बांट चुके हैं।
 
श्री अनीश कुमार मलिक ने कहा कि इस महामारी से लड़ने की केवल समाज के इन योद्धाओं की ही जिम्मेदारी नहीं हैं, बल्कि इस मुश्किल घड़ी में हमारे भी कुछ कर्तव्य हैं। उन्होनें कहा कि, यदि आप अपने समाज के लिये कुछ करना चाहते हो तो दिल से चाहो तो सब मुमकीन है।

     इन्दौर पुलिस इस महत्वपूर्ण समय में श्री अनीश कुमार मलिक  द्वारा संवेदनशीलता के साथ किए जा रहे कार्य की सराहना करते हुए उन्हें धन्यवाद के साथ CHAMPIONS of the Day  के रूप में सम्मानित करती हैं।




No comments:

Post a Comment