Monday, April 27, 2020

वर्तमान समय में पुलिस की चुनौतीपूर्ण ड्यूटी में आमजन ने भी दिया अपनी रचनाओं से साथ।



इन्दौर पुलिस द्वारा आयोजित ‘‘रचनात्मक रहें- सकारात्मक रहंे’’ प्रतियोगिता में लोगों ने पूरे उत्साह के साथ बढ़ चढ़कर दिखाई अपनी सहभागिता

इंदौर- दिनांक 27 अप्रेल 2020 - वर्तमान कोरोना संकट के इस चुनौतीपूर्ण समय में आम लोगों में सकारात्मकता विचारों की वृद्धि हो एवं इस वैश्विक महामारी से इतर कुछ रचनात्मक करें व सोचें तथा वे घर पर रहने के लिए प्रोत्साहित होकर कुछ रचनात्मक करें इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए, इन्दौर पुलिस द्वारा आम जनता के लिये ‘‘ रचनात्मक रहें - सकारात्मक रहें ’’ कार्यक्रम के अंतर्गत एक पेंटिंग/कविता और स्लोगन मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था, जिसमें वर्तमान परिदृश्य में पुलिस के कर्तव्य और चुनौतियाँ विषय पर सभी से प्रविष्टियां आमंत्रित की गयी थी।
                इन्दौर पुलिस की इस रोचक पहल का आम जनता ने स्वागत करते हुए अच्छा प्रतिसाद प्रदान किया। सभी ने इसमें बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हुए हमें केवल इन्दौर शहर ही नहीं वरन मध्य प्रदेश के धार, झाबुआ, धामनोद, देवास, भोपाल, खरगोन, मुरैना आदि विभिन्न शहरों से भी लोगों ने इसमें अपनी रचनाएं/प्रविष्टियां भेजी।
                इन्दौर पुलिस को प्राप्त इन प्रविष्टियों को अति. पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) श्रीमती मनीषा पाठक सोनी के मार्गदर्शन में गठित एक स्वतंत्र ज्यूरी श्रीमती रचना जौहरी (पत्रकार) , श्रीमती भारती सरवटे (चित्रकार) एवं श्री ईस्माईल लहरी (प्रसिद्ध कार्टूनिस्ट) ने अपनी पारखी नजरों से देखा। उन्होनें प्राप्त सभी रचनाओं- कविताएं, पेंटिग एवं स्लोगन का अवलोकन किया तो पाया कि, लोगों ने वर्तमान समय में पुलिस के कर्तव्यों को बड़े ही रोचक एवं भावुक व संवेदनशीलता को अपने शब्दों व चित्रों को कागज पर उकेरा है। उक्त ज्यूरी ने इन रचनाओं में से सर्वश्रेष्ठ सिनियर विंग में तीन तथा जूनियर विंग में निम्न दो कविताओं का चयन किया है -

सिनियर विंग-

प्रथम विजेता- श्री बी.एस. तोमर पिता श्री मानिक सिंह तोमर, उम्र- 61 वर्ष सेवानिवृत्त अधीक्षक, डाकघर मुरैना (म.प्र.)

देशभक्ति जन सेवा की, कसम निभाने वालों का।
                                वंदन अभिनंदन नमन है, माँ भारती के लालों का।

गीत गाकर तिलक लगाकर,  बड़े प्यार से समझाया ।
                                कोरोना को है यदि हराना,  घर से ना निकलो मेरे भाया ।

कुछ शरारती बने सियाने, हल्का बल प्रयोग किया ।
                                प्रसाद पुलिसिया दिया आपने, लॉक डाउन सिखला दिया ।

फेस-3 में जाए देश ना, कालाबाजारी ना हो पाए ।
                                बड़ी चुनौती है सामने, संक्रमित कहीं ना छुप पाए।

आज भरोसे देश तुम्हारे,  डॉक्टर नर्स को ना धमका पाए ।
                                लालची पर रखना नजर,  गरीब ना भूखा मर जाए ।

इंदौर सहित पूरे एमपी के,  कर्मवीर तुम कहलाए । 
                                देश-विदेश क्या आज, विश्व में परचम लहराए।
स्वागत वंदन है अभिनंदन, हरपल सेवा करने वालों का ।
                                शत शत बार नमन है, भारत माता के लालों का।


द्वितिय विजेता- डाॅ. राजेश्वर सिंह पिता रणवीर सिंह, उम्र- 29 वर्ष, डेंटिस्ट इन्दौर।

सबको रखो घर में साथ
                पुलिस की तुम मानो हर बात
मिलकर लड़ो यह लडाई...
                ना देखो किसिकी जात
निकलेगा नया सूरज
                जल्द बितेगी यह कोरोना की काली रात
जल्द बितेगी यह कोरोना की काली रात



तृतीय विजेता- नयन कुमार पिता स्व. श्री शंकरलाल राठी, उम्र- 55 वर्ष,
पता - 64 उदापुरा , नरसिंह बाजार के पास,शहर - इंदौर

हर जगह मारक चुनौती का, सामना डटकर कर रही ।
                                प्राण परिवार की बिना परवाह, जिम्मेदारी बखूबी निभा रही ।
बिन पलक झपकाए, अपना कर्तव्य निभा रही ।

हर आहट पर, कान/नयन चैकन्ने हैं ।
                आप घर में सुरक्षित हो ,सबको समझा रही ।

कर्तव्य के कर्मवीरो को, शत शत प्रणाम हैं ।
                पुलिस की कर्तव्यनिष्ठा से, हमारा भारत महान हैं।



जूनियर विंग-
प्रथम विजेता- अथर्व तिवारी, कक्षा-3 ‘बी’, सिका स्कूल इन्दौर।




द्वितिय विजेता-



No comments:

Post a Comment