o आरोपी
प्रकरण पंजीबद्ध होने के बाद से ही लगभग एक माह से चल रहा था फरार।
इन्दौर दिनांक 21 जनवरी 2020- इन्दौर पुलिस द्वारा भूमाफिया के विरूद्ध की जा
रही कार्यवाही के तहत पुलिस थाना चंदन
नगर द्वारा फर्जी तरीके से प्लाट की धोखाधड़ी करने वाले एक भूमाफिया को पकड़ने में
सफलता प्राप्त की है।
पुलिस
थाना चन्दन नगर क्षेत्र में नगर निगम झोन क्र 16 भवन
अधिकारी के द्वारा सर्वे के दौरान पाई गई अवैध कालोनी अभिजीत नगर के संबंध में की
गई रिपोर्ट पर से थाना चन्दन नगर में धारा 292(ग),
292(घ) नगर पालिका अधिनियम 1956, 420, 467, 468 भादवि के
तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया था। एवं उक्त अपराध में अवैध कालोनी काटने वाले
आरोपियों में से संजय दुबे पिता रमाशंकर दुबे निवासी शंकरगंज इन्दौर तथा गोविन्द
कुशवाह पिता पन्नालाल कुशवाह निवासी नगीन नगर इन्दौर को थाना चन्दन नगर पुलिस टीम
द्वारा पूर्व में गिरफतार किया जा चुका है।
उक्त
अपराध में भूमाफिया अश्विन दुबे अपराध पंजीबद्ध होने के बाद से ही लगभग एक माह से
फरार था जिसकी थाना चन्दन नगर पुलिस द्वारा तलाश की जा रही थी। दिनांक 20.01.2020
को मुखबिर द्वारा सूचना मिलने पर पुलिस टीम द्वारा मुखबिर द्वारा बताये स्थान पर
दबिश देकर आरोपी अश्विन दुबे को गिरफ्तार किया गया। पुलिस टीम द्वारा आरोपी से
अवैध कालोनी के संबंद्ध में पूछताछ की जा रही है।
उक्त
कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी चदंन नगर श्री
योगेश सिंह तोमर, उनि घनश्याम भदौरिया, प्रआर
राकेश सिंह, आर नरेन्द्र सिंह तोमर, आर कमलेश
चावडा, आर जितेन्द्र परमार व आर विजय कटारे की सराहनीय भूमिका रही।
No comments:
Post a Comment