इन्दौर-दिनांक 21 जनवरी 2020-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इन्दौर, श्रीमती रूचि वर्धन मिश्र के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के
द्वारा कल दिनांक 20 जनवरी 2020 के सुबह से आज दिनांक 21 जनवरी 2020 के सुबह तक फरार, स्थायी व
गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही
करते हुए कुल 126 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को
गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-
24 आदतन व 18 संदिग्ध
बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 20 जनवरी 2020 को शहर में अपराध करने की नीयत से
घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी
आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना
क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 24 आदतन व 18 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया
जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक
कार्यवाही की गई।
10 गैर जमानती, 47 गिरफ्तारी एवं 164 जमानती वारण्ट
तामील
इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत
में कल दिनांक 20 जनवरी 2020 को 10 गैर जमानती, 47 गिरफ्तारी एवं 164 जमानती
वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो मंे, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।
जुआ/सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 05 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 20 जनवरी 2020 को 13.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर
शिव मंदिर के पास बेकरी इन्दौर से सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 465 गफ्फार की चाल पाटनीपुरा निवासी आशिफ को पकडा गया। पुलिस
द्वारा इनके कब्जे से नगदी व सट्टा उपकरण जप्त किये गये।
पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 20 जनवरी 2020 को 19.15 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर
स्टार चैराहा के पास स्ट्रीट लाईट के नीचें इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार
जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, रोहित चैहान,
राहुल चैहान, जाकीर
चैहान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से नगदी व ताश पत्तें जप्त किये गये।
पुलिस थाना किशनगंज द्वारा कल दिनांक 20 जनवरी 2020 को 15.20 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर
सांतेर पुलिया किशनगंज इन्दौर से सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 35 बजरंग मोहल्ला मंहु निवासी राधेश्याम को पकडा गया। पुलिस
द्वारा इनके कब्जे से 210 रूपयें नगदी व
सट्टा उपकरण जप्त किये गये।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व
जुआॅ/सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध शराब सहित, 11 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक 20 जनवरी 2020 को 07.15 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर
आनंद बाजार रवि पोहा वाले की दुकान के पास से शराब बेचतें/ले जाते मिले, 51/53 बैकुंठधाम कालोनी इन्दौर निवासी दीना और अजय नीमा को पकडा
गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 20 क्वाटर अवैध
शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक 20 जनवरी 2020 को मुखबिर से
मिलीं सूचना के आधार पर शहीद पार्क भुसामंडी रोड और मैकेनिक नगर झंडा चैक के पास
से अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें, 326 न्यु
गौरी नगर इंदौर निवासी मुरलीधर और 640 कृष्णबाग कालोनी
निवासी विशाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 2800 रूपयें कीमत की 43 क्वाटर अवैध
शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना लसुडिया द्वारा कल दिनांक 20 जनवरी 2020 को 21.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर
सीके डी होटल देवास नाका इन्दौर से अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें, लक्ष्मी पेंट्रोल पंप के पास सीकेडी होटल निवासी संजीव पिता
रतनसिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1100 रूपयें कीमत की 22 क्वाटर अवैध
शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना कनाडिया द्वारा कल दिनांक 20 जनवरी 2020 को 21.45 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर
पानी की टंकी के पास भुरी टेकरी इन्दौर से अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें,
म न 11 टीन शेड भुरी
टेकरी इंदौर निवासी शेखर बीरगड को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1610 रूपयंे कीमत की 23 क्वाटर
अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 20 जनवरी 2020 को 22.40 बजें, मुखबिर से मिलीं
सूचना के आधार पर राजकुमार मिल एमआर 04 रोड से
अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें, 1510/10 नंदानगर
निवासी धीरज सेंगर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1260 रूपयें कीमत की 18 पाव अवैध
शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना तेजाजी नगर द्वारा कल दिनांक 20 जनवरी 2020 को मुखबिर से
मिलीं सूचना के आधार पर भील मोहल्ला लिम्बोदी से अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें,
लई बस्ती लिम्बोदी निवासी रेखाबाई और सुकमाबाई को पकडा
गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 300 रूपयें कीमत की 5 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना राऊ द्वारा कल दिनांक 20 जनवरी 2020 को 20.45 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर
झुलेलाल नगर प्रतिक्षालय के पीछे राऊ से अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें, सिलीकाॅन सिटी राऊ निवासी कमनेश को पकडा गया। पुलिस द्वारा
इसके कब्जे से 18 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना गांधीनगर द्वारा कल दिनांक 20 जनवरी 2020 को 18.45 बजें, मुखबिर से मिलीं
सूचना के आधार पर सुलभ काम्पलेक्स के पास से अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें,
188 राजाबाग कालोनी निवासी विनोद उर्फ अजय को पकडा गया।
पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना खुडैल द्वारा कल दिनांक 20 जनवरी 2020 को 20.18 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर
बावलिया खुर्द जिला इन्दौर से अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें, 51 पवन पुत्र नगर निवासी रवि आर्य को पकडा गया। पुलिस द्वारा
इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी
एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
सार्वजनिक स्थान पर शराब पितें हुए मिलें, 01 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 20 जनवरी 2020 को 21.30 बजें, मुखबिर से मिलीं
सूचना के आधार पर नवलखा हाट मैदान की आम जगह से सार्वजनिक स्थान पर शराअ पितें हुए
मिलें, कलाली मोहल्ला इन्दौर निवासी अर्जुन शर्मा
को पकडा गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी
एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध हथियार सहित, 02 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 20 जनवरी 2020 को 14.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर
दीपमाला चैराहा इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमतें/ले जाते मिलें, विशाल छाबडा का मकान गली न 5 महेश यादव नगर इन्दौर निवासी विनोद को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे
से एक अवैध छूरा जप्त किया गया।
पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 20 जनवरी 2020 को 19.30 बजें, मुखबिर से मिलीं
सूचना के आधार पर मुस्कान टेलर की दुकान के सामनें कुलकर्णी का भट्टा इन्दौर से
अवैध रूप से हथियार लेकर घूमतें/ले जाते मिलें, 13 कुलकर्णी का भट्टा निवासी अर्जुन को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे
से एक अवैध छुरा जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आम्र्स
एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध मादक पदार्थ का सेवन करते हुए मिलें, 08 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा कल दिनांक 20 जनवरी 2020 को 22.45 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर
लक्ष्मी मेमोरियल हास्पीटल न्यु पलासिया से अवैध मादक पदार्थ गांजे का सेवन करते
हुए मिलें, 2/3 न्यु पलासिया इंदौर निवासी कृष्ण
कुमार और 38 गुलजार कालोनी निवासी सुल्तान पिता
चुन्नु खान और 168 जुनी चाल निवासी कैलाश का पकडा गया।
पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध मादक पदार्थ गांजे की पुड़िया एवं सेवन करने की
सामग्री जप्त की गयी।
पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 20 जनवरी 2020 को मुखबिर से
मिलीं सूचना के आधार पर चिडियाघर इन्दौर के पीछे दीवाल की आड में से अवैध मादक
पदार्थ गांजे का सेवन करते हुए मिलें, 185 लोहार
गली मदीना नगर निवासी मो सलमान और वाटर पम्प आजाद नगर निवासी आशीक खान का पकडा
गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध मादक पदार्थ गांजे की पुड़िया एवं सेवन करने
की सामग्री जप्त की गयी।
पुलिस थाना कनाडिया द्वारा कल दिनांक 20 जनवरी 2020 को 22.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर
आदर्श विहार स्कुल के पास बिचैली मर्दाना से अवैध मादक पदार्थ गांजे का सेवन करते
हुए मिलें, 484 विनोबा नगर पलासिया निवासी आनंद
धीमान का पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध मादक पदार्थ गांजे की पुड़िया
एवं सेवन करने की सामग्री जप्त की गयी।
पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक 20 जनवरी 2020 को मुखबिर से
मिलीं सूचना के आधार पर दास बगीचा पंचकुशीयसा रोड से अवैध मादक पदार्थ गांजे का
सेवन करते हुए मिलें, 150 रतनबाग बी
एयरपोर्ट रोड इन्दौर निवासी आशीष गोस्वामी और 1125 गंगा नगर धार रोड निवासी मुकेश कों पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से
अवैध मादक पदार्थ गांजे की पुड़िया एवं सेवन करने की सामग्री जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व एनडीपीएस
एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
No comments:
Post a Comment