Tuesday, January 21, 2020

· रामबाग पेट्रोल पम्प पर डकैती डालने की तैयारी करते 05 बदमाश, क्राईम ब्रांच एवं पुलिस थाना सेन्ट्रल कोतवाली की संयुक्त कार्यवाही में गिरफ्तार।



·        आरोपियों के कब्जे से एक देशी पिस्टल मय 02 जिंदा कारतूस सहित कटार, चाकू, सरिया, टामी, हथौड़ी व डंडा बरामद।

इंदौर- दिनांक 21 जनवरी 2020- शहर में अपराध नियंत्रण हेतु बदमाशों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही के अन्तर्गत दिनांक 20.01.2020 को रात्रि में 23.46 बजे थाना सेन्ट्रल कोतवाली पर क्राईम ब्रांच के उनि.अतुल सोलंकी द्वारा बताया कि, उन्हे मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई है कि, महाराजा काम्लेक्स की पार्किंग में कुछ संदिग्ध लोग बैठे है, जिनके पास हथियार भी है, जो रामबाग स्थित पेट्रोल पम्प लूटने जैसी घटना को अंजाम देने की बातचीत कर रहे है।  मुखबिर कि सूचना पर तत्काल थाना प्रभारी कोतवाली व उनकी टीम एवं क्राईम ब्रांच की टीम मौके पर पहुंची, तो महाराजा काम्पलेक्स की पार्किंग मे जाकर आड़ से देखा 5 संदिग्ध व्यक्ति बैठकर,  रामबाग स्थित पेट्रोल पम्प लूटने की बात करते हुए कह रहे थे कि थोडी देर के बाद रोड़ चलना बंद हो जायेगा तब वहां पहुंचकर घटना अंजाम देना है तथा आवश्यक होने पर अपने-अपने हथियारों का भी इस्तेमाल करना है। पुलिस टीमों ने तुरंत ही उन पर धावा बोला, जैसे ही उन लोगों ने पुलिस को देखा ये लोग गिरते पडते इधर उधर भागने लगे जिनको पुलिस टीमों ने धरदबोचा।
पूछताछ पर आरोपीगणो ने अपने नाम- (1) राहुल पिता शेरू सोलंकी उम्र 20 साल नि.ग्राम मुंडला दोस्तदार पट्रोल पम्प के पास उज्जैनी इन्दौर, (2) देवकरण पिता विष्णु पंवार उम्र 25 साल नि.ग्राम मुंडलादोस्तदार पेट्रोल पम्प के पास उज्जैनी इन्दौर, (3) अमजोत पिता पप्पु पारदी नि. मुंडला दोस्तदार पानी टंकी के पास उज्जैनी इन्दौर, (4) सत्यनारायण पिता गेंवंडर पारदी उम्र 30 साल नि. ग्राम मुंडला दोस्तदार काली चाट के पास उज्जैनी इन्दौर (5) अरूण पिता नरेश सोलंकी उम्र 30 साल नि ग्राम मुंडला दोस्तदार पेट्रोल पम्प के पास उज्जैनी इन्दौर का होना बताया। पुलिस द्वारा आरोपीगणो से एक देशी पिस्टल व दो जिन्दा कारतूस, एक लोहे की धारदार नुकीली कटार, एक हथोडी, एक बांस का डण्डा, एक लोहे का सरिया, एक लोहे की टामी, एक तड़तड़ीदार चाकू जप्त कर थाना सेन्ट्रल कोतवाली पर अपराध क्र 11/2020  धारा 399 402 भादवि 25/27 आर्म्स एक्ट कायम किया जाकर विवेचना में लिया गया। पुलिस द्वारा आरोपियों से अन्य वारदातों एवं उनके आपराधिक रिकार्ड के बारें में जानकारी प्राप्त की जा रही है।

उक्त कर्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सेन्ट्रल कोतवाली बी.डी त्रिपाठी, क्राईम ब्रांच के उनि. अतुल सोलंकी, आर. 990 जितेन्द्र सिंह, आर. 3879 खजानसिंह थाना कोतवाली के सउनि देवानाथ पान्डेय, सउनि एस.एन.मौर्य, प्र.आर.1596 कल्याणसिंह, प्र.आर 2274 गुरूप्रसाद आर. 1539 राहुल, आर 833 प्रदीप जाट, आर. 1823 वीरनारायण, आर. 3246 गणेश का सराहनीय योगदान रहा।



No comments:

Post a Comment