·
अप्रिय स्थिति में
किस प्रकार कार्रवाई की जाए, की इसकी मॉक ड्रिल
इन्दौर-दिनांक 30 अगस्त 2019- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंदौर श्रीमती रुचि वर्धन मिश्र के निर्देशन
में, इंदौर पुलिस की कार्य प्रणाली को और अधिक बेहतर बनाने व इंदौर शहर
को सुरक्षित रखने के उद्देश्य से तथा महत्वपूर्ण दिवस व त्यौहार आदि को दृष्टिगत
रखते हुए, शहर के महत्वपूर्ण स्थानों की विशेष चैंकिंग प्रतिदिन की जा रही
है।
इस कड़ी में आज दिनांक 30.08.19 को आगामी त्यौहार
आदि को ध्यान मे रखते हुए, किसी अप्रिय स्थिति एवं किसी अनजान व संदिग्ध वस्तु के मिलने पर
किस प्रकार कार्रवाई की जाए इसके लिए आज बीडीडीएस की टीम द्वारा टीआई व सेंट्रल मॉल (टीआई
नेक्स्ट मॉल) मे एक मॉक ड्रिल की गई तथा लोगों को समझाया गया कि इस प्रकार की
स्थिति में क्या करें और क्या ना करें। साथ ही वहा पर विशेष व सघन चैकिंग, पुलिस डॉग की
सहायता से एवं एच.एच.एम.डी आदि उपकरणों के द्वारा की गयी।
No comments:
Post a Comment