Friday, August 30, 2019

· हम्माल पर प्राणघातक हमला करने वाले इनामी बदमाश नरेंद्र वर्मा को, पुलिस थाना सेन्ट्रल कोतवाली ने किया गिरफ्तार



·        आरोपी के विरुद्ध रासुका की कार्रवाई कर भेजा केंद्रीय जेल भोपाल

·        आरोपी की गिरफ्तारी पर घोषित था, दस हजार का इनाम।

इंदौर- 30 अगस्त 2019- शहर में अपराध व अपराधियों पर नियंत्रण हेतु बदमाशों व अपराधियों के विरुद्ध सख्त प्रभावी कार्यवाही हेतु, वरिष्ठ  पुलिस अधीक्षक इंदौर श्रीमती रूचि वर्धन मिश्र द्वारा इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया है। उक्त  निर्देश के तारतम्य में में पुलिस थाना सेन्ट्रल कोतवाली द्वारा बदमाश नरेंद्र वर्मा को रासुका के तहत गिरफ्तार किया गया है। 
        थाना सेन्ट्रल कोतवाली क्षेत्र का कुख्यात बदमाश नरेन्द्र वर्मा पिता सुरेश वर्मा नि. महेश जोशी नगर इन्दौर का पुराना बदमाश होकर सन 2004 से अपराधीक गतिविधियों मे लिप्त है जो सियागंज मे खडी कराई एवं अवैध वसुली को लेकर चर्चित है तथा इस संबधं मे वर्ष 2010 मे भी आरोपी अपने भाई महेन्द्र वर्मा एवं अन्य साथीयों के साथ हत्या भी कर चुका है । जो पुनः सक्रिय होकर अवैध वसुली  की बात को लेकर दिनांक 22/08/19 को हम्माल सचिन पिता राजा वर्मा के ऊपर जानलेवा हमला कर गम्भीर चोटे पहुचाई थी जिस  पर घयाल हम्माल के भाई विशाल वर्मा पिता राजा वर्मा की रिपोर्ट पर थाना सेन्ट्रल कोतवाली मे अपराध क्र 188/19 धारा 307 34 भादवि कापंजीबद्ध किया गया, जिसमे आरोपी नरेन्द्र वर्मा फरार था जिसकी गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक  (पुर्व) द्वारा 10000 हजार रुपयें के ईनाम की घोषणा भी की गई थी तथा इसके भाई महेन्द्र वर्मा को पुर्व मे ही रासुका की कार्यवाही की जाकर केन्द्र जेल भोपाल भेजा गया है।  आरोपी नरेन्द्र लगातार फरार चल रहा था  जिसकी शीघ्र गिरफ्तारी हेत  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंदौर श्री रूची वर्धन मिश्र एवं पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री युसुफ कुरैशी के निर्देशन मे अति. पुलिस अधीक्षक झोन -1 पूर्व श्री अनिल पाटीदार व सी एस पी कोतवाली द्वारा उक्त आरोपी को पकडने व सख्त कार्यवाही करने निर्देश दिए गए थे दिये थे । जिस पर से थाना प्रभारी बी.डी त्रिपाठी के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा टीम द्वारा आरोपी नरेन्द्र वर्मा को  आज दिनांक 30/08/19 को मुखबीर की सूचना पर सियागंज मे आने की सूचना पर घेरा बन्दी कर गिरफ्तार किया गया है। जिसके विरूध रासुका की कार्यवाही की जाकर केन्द्रीय जेल भोपाल भेजा गया है।  
         आरोपी की गिरफ्तारी मे   अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सेंट्रल कोतवाली बी.डी त्रिपाठी  व टीम सउनि देवनाथ पान्डेय एवं आर 322 राजेश कुमार सिंह एवं 833 प्रदीप जाट का सराहनीय योगदान रहा ।



No comments:

Post a Comment