Monday, August 26, 2019

आगामी त्यौहारों के मद्‌देनजर, नगर सुरक्षा समिति की बैठक का आयोजन



इन्दौर-दिनांक 26 अगस्त 2019- शहर में सौहादपूर्ण रूप से त्यौहार मनाने व आमजनता से बेहतर सामन्जस्य के साथ, बेहतर पुलिस व्यवस्था मुुहैया कराने के उद्‌देद्गय से, इन्दौर पुलिस अन्तर्गत कार्य करने वालीनगर सुरक्षा समिति सदस्यों की बैठक का आयोजन, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इन्दौर श्रीमती रूचि वर्धन मिश्र की अध्यक्षता में आज दिनांक 26.08.19 को पुलिस कंट्रोल रूम इन्दौर में किया गया। इस बैठक में अति. पुलिस अधीक्षक पूर्व व नोडल अधिकारी सामुदायिक पुलिसिंग श्री प्रशांत चौबे, अति. पुलिस अधीक्षक (मुखयालय) श्रीमती मनीषा पाठक सोनी, नगर सुरक्षा समिति के जिला संयोजक श्री रमेश शर्मा व पदाधिकारी श्री अमरजीत सिंह सूदन, श्री संतोष यादव, एसपी संयोजक पूर्व श्री जुगल किशोर, एसपी संयोजक पश्चिम श्री तरणजीत सिंह छाबड़ा सहित सभी सीएसपी संयोजक, थाना संयोजक व बीट संयोजक के साथ-साथ अन्य सदस्यगण, जिनमें महिला सदस्य भी थी, उपस्थित रहे।
            इस दौरान एसएसपी श्री रूचि वर्धन मिश्र द्वारा सभी सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि, इन्दौर में नगर सुरक्षा समिति द्वारा पिछले कई वर्षो से त्यौहारों व कानून व्यवस्था के दौरान अच्छा व सराहनीय कार्य किया गया है, मैं उसकी प्रशंसा करती हूं और आगे भी आगामी त्यौहारो के दौरान पुलिस व्यवस्था में सहयोग करने के लिये इसी तरह बढ़ चढ़कर उत्साह पूर्वक कार्य करेगें ये विश्वास व्यक्त करती हूं। साथ ही उन्होने कहा कि जो भीनगर सुरक्षा समिति सदस्यगण अच्छा कार्य करेगें उन्हे नगर इनाम के साथ प्रमाण-पत्र से सम्मानित किया जावेगा।
अति. पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत चौबे ने कहा कि जिस तरह पुलिस का धर्म मानवता की रक्षा करना है, उसी तरह आप सभी सदस्यगणों को भी पुलिस के एक सजग प्रहरी की भूमिका निभाना है। अब नगर सुरक्षा समिति के कार्ड यूनिक पद्धति से बनाये जायेगें, जिसकी जानकारी इन्दौर, भोपाल सहित दिल्ली तक रहेगी। इसके साथ ही कंट्रोल रूम प्रभारी श्री श्रीकांत जोशी द्वारा 112 ऐप्प के बारें में जानकारी दी गयी और उसमें वालियन्टर्स के रूप में जुड़ने की कार्यवाही बताते हुए, प्रेरित भी किया गया।

अधिकारियों द्वारा सभी सदस्यगणों को कहा कि, हमें आमजनता को जागरूक करते हुए, उन्हे आपसी प्रेम व भाईचारें के साथ त्यौहार मनानें के लिये संदेश देना है तथा उन्हे आवश्यकता पड़ने पर, सहयोग प्रदान करने के लिये हरसंभव प्रयास करने के लिये हर समय उपस्थित रहने के लिये प्रेरित भी किया गया।



No comments:

Post a Comment