·
·
आरोपियों के कब्जे से एक लाख 10
हजार रूपयें कीमत की 30 पेटी अवैध शराब, मय
कार के जप्त।
इन्दौर-दिनांक
26 अगस्त 2019- पुलिस मुखयालय के निर्देशों के पालन
में, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इन्दौर श्रीमती रुचिवर्धन मिश्र एवं पुलिस
अधीक्षक पश्चिम श्री अवधेश गोस्वामी के निर्देशन इन्दौर पुलिस द्वारा नशा विरोधी
अभियान प्रहार चलाया जाकर प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। इसी तारतम्य में
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महूं श्री धर्मराज मीणा एवं एसडीओपी देपालपुर श्री आर.के
राय के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी गौतमपुरा श्री मनीष डाबर व उनकी टीम द्वारा
अवैध मादक पदार्थो एवं शराब तस्करो पर शिकंजा कसने हेतु गौतमपुरा पुलिस नें अपने
मुखबिरो को सतर्क किया था।
इसी
अभियान के दौरान दिनांक 25/08/19 को रात्रि मे मुखबीर द्वारा सूचना
मिली की ग्राम भीलबडोली तरफ से राजा उर्फ राजेन्द्र ठाकुर निवासी गौतमपुरा का लाल
रंग की कार मे जिसका नं. एमपी-09/सीबी-5336 है, से
अवैध शराब लेकर आ रहा है। सूचना पर तत्काल पुलिस थाना गौतमपुरा की टीम द्वारा
छडोदा रोड ग्रामरुणजी से आगे भीलबडोली फाटा आम रोड पर पहुंचकर वाहनो कि चैकिग
लगायी। दौराने चैकिग ग्राम भीलबडोली तरफ से एक लाल रंग की कार आई जिसका नं. मुखबिर
द्वारा बताया नं. एमपी-09/सीबी-5336 ही था। पुलिस
द्वारा कार मे बैठे 1- विक्रम
पिता विनोद जोशी उम्र 26 साल नि. माली मोहल्ला गोतमपुरा , 2- विवेक
उर्फ अक्कु पिता महेन्द्र जैन उम्र 29 साल नि. डाबरी मोहल्ला गोतमपुरा ,3-राजा
उर्फ राजेन्द्र ठाकुर पिता देवीसिंह ठाकुर उम्र 32 साल नि 104
पिंजारा मौहल्ला वार्ड क्र 07 गौतमपुरा को पकड़कर, कार
की तलाशी ली गयी तो कार के अंदर 30 पेटी शराब कुल 1500
क्वाटर कीमती 1,10000/- रुपये की मिली। जिनसे शराब रखने के संबंध में
लायसेंस पूछते कोई लायसेंस होना नही बताया।
आरोपियो
ने पूछताछ पर बताया की उक्त शराब को गोतमपुरा के तरुण पिता गोपाल माली व ओमप्रकाश
उर्फ नाना पिता कस्तुरचंद माली को पांच-पांच पेटी शराब बैचने हेतु ले जाकर देना है,
जो
रुणजी चोराहे पर शराब लेने के लिये खडे है। बाद रवाना होकर रुणजी चोराहा पर पहुचे
जहा पर दो व्यक्ति खडे दिखे जो पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगे जिनको
घेराबंदी कर पकडा गया जिन्होने अपने नाम- तरुण पिता गोपालजाति माली उम्र 20
साल नि. माली मोहल्ला गौतमपुरा व ओमप्रकाश उर्फ नाना पिता कस्तुचंद जाति माली उम्र
35 साल नि. माली मोहल्ला गोतमपुरा का होना बताया। पुलिस द्वारा पांचो
आरोपियों को गिरफ्तार कर, उनके कब्जे से कुल 30 पेटी शराब कुल 1500
क्वाटर कीमती 1,10000/- रुपये, तीन मोबाईल तथा मारुती क्र. एमपी-09/सीबी-5336
कीमती 30000/- रुपये सहित कुल
मश्रुका 1,40,000/- का जप्त किया गया है। आरोपी इतनी बडी मात्रा
में अबैध शराब कहा से लाते है ? और कहां - कहां पर बेचते है ? इसके
सम्बध मे पुलिस जाँच कर रही है ।
उक्त
सराहनिय कार्यवाही में थाना प्रभारी मनीष डाबर, प्र.आर. 896
विकाश
कुमार, प्र.आर.1737 लक्ष्मीनारायण पटेल, प्र.आर.
536 भारतसिह सिंगाड, आर. 3052 अनुराग मकवाना,
आर.
1485 दुर्गेश परमार, आर. 2455 वीरेन्द्र,
आर.
3374 गिरीश, से. 447 राधेश्याम,
424 रामेश्वर
सोनगरा , महिला आर. 4096 आरती बुढाने की अहम भूमिका रही।
No comments:
Post a Comment