Thursday, August 1, 2019

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 120 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में




इन्दौर-दिनांक 01 अगस्त 2019-वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंदौर, श्रीमती रूचि वर्धन मिश्र के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 31 जुलाई 2019 के सुबह से आज दिनांक 01 अगस्त 2019 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 120 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-

26 आदतन व 14 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 31 जुलाई 2019 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 26 आदतन व 14 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

08 गैर जमानती, 43 गिरफ्तारी एवं 135 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत मेंकल दिनांक 31 जुलाई 2019 को 08 गैर जमानती, 43 गिरफ्तारी एवं 135 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुऍ/सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 09 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना सदर बाजार द्वारा कल दिनांक 31 जुलाई 2019 को 20.20 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर गोदी के पेड के नीचें मराठी मोहल्ला इन्दौर से ताश पत्तो द्वारा हार-जीत का जुऑ खेलते हुए मिलें, आकाश पिता अशोक गौड, धीरज पिता राजु गौंड, दीपक पिता राजेंद्र, अभिषेक पिता अशोक गौंड, राहुल पिता सत्यनारायण, कृष्णा पिता राम गौंड को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1480 रूपयें नगदी व ताश पत्ते जप्त किये गये।
पुलिस थाना गांधीनगर द्वारा कल दिनांक 31 जुलाई 2019 को 21.35 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्राम बिसनावदा इन्दौर से ताश पत्तो द्वारा हार-जीत का जुऑ खेलते हुए मिलें, आजाद पिता कमलसिंह, जगदीश पिता रमेशचंद्र गुजवार, संजय पिता कमलसिंह को पकडा गया। पुलिस द्वाराइनके कब्जे से नगदी व ताश पत्ते जप्त किये गये।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुआं/सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।


अवैध शराब सहित 12 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 31 जुलाई 2019 को 13.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर दीपमाला चौराहा सार्वजनिक शौचालय से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुए मिलें, गली न 4 गणेशधाम कालोनी निवासी विजय उर्फ विज्जु पिता प्रेमलाल वर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 300 रूपयें कीमत की 3 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना     तेजाजी नगर द्वारा कल दिनांक 31 जुलाई 2019 को 22.50 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्राम असरावद खुर्द हनुमान मंदिर टेकरी कुएं के पास इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुए मिलें, असरावद खुर्द तेजाजी नगर इंदौर निवासी कैलाश पिता लालसिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 3 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना राऊ द्वारा कल दिनांक 31 जुलाई 2019 को 19.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बाडी मोहल्ला राऊ आरोपियों के घर के ओटलें के पास से अवैधशराब ले जाते/बेचते हुए मिलें, बाडी मोहल्ला राऊ इंदौंर निवासी अनीता पति तेजराम को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 5 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना रावजी बाजार द्वारा कल दिनांक 31 जुलाई 2019 को 23.35 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर राधा गोविंद का बगीचा भोलेनाथ मंदिर के सामनें रेल्वें पटरी के पास से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुए मिलें, 01/04 राधा गोविंद का बगीचा इंदौर निवासी सोहन पिता मोहनलाल सोलंकी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 5 लीटर अवैध शराब के जप्त की गई।
पुलिस थाना हातोद द्वारा कल दिनांक 31 जुलाई 2019 को 23.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पडाव चौराहा हातोद इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुए मिलें, राहुल पिता सोदानसिंह और महेंद्र सिंह पिता मोहनसिंह पंवार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 12500 रूपयें कीमत की 36 लीटर अवैध शराब के जप्त की गई।
पुलिस थाना किशनगंज द्वारा कल दिनांक 31 जुलाई 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों पर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुए मिलें, भगतसिंह पितासरदारसिंह, सतीष पिता हरिसिंह राजपुत, ललिता पति अनिल ठाकुर, राहुल पिता मोहनलाल, हरिदार पिता बद्रीलाल, भुरा पिता गोविंद को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

सार्वजनिक स्थान पर शराब पितें हुए मिलें, 04 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा कल दिनांक 31 जुलाई 2019 को 22.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मालवा मिल चौराहा देशी शराब दुकान के सामनें से सार्वजनिक स्थान पर शराब पितें हुए मिलें, भीमसेन पिता राधाकिशन श्रीवास और अनिल पिता सीताराम परिहार को पकडा गया।
पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 31 जुलाई 2019 को 01.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर कल्लाली मोहल्ला निमा ट्रेडिंग के बाहर रोड पर से सार्वजनिक स्थान पर शराब पितें हुए मिलें, सचिन पिता अनोखीलाल पाटीदार, विनोद पिता जमनादास को पकडा गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 04 आरोपीगिरफ्तार
पुलिस थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक 31 जुलाई 2019 को 23.00 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के भमौरी कलाली के सामनें सडक के किनारें इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुए मिलें, 46 न्यु गौरी नगर निवासी शुभम पिता बलवंत ंिसह चौहान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक अवैध छूरा जप्त किया गया।
पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 31 जुलाई 2019 को 21.40 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के तेलिया की मस्जिद के सामनें जल्ला कालोनी खजराना इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुए मिलें, 162 जल्ला कालोनी खजराना निवासी अज्जु उर्फ अजरूदीन पिता अलाउद्दीन को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक अवैध चाकू जप्त किया गया।
पुलिस थाना सराफा द्वारा कल दिनांक 31 जुलाई 2019 को 22.10 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के ईमामबाडा के सामनें इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुए मिलें, राज पिता मनोज यादव, रोहित पिता दिपक यादव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध हथियार जप्त कियें गयें।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

No comments:

Post a Comment