Wednesday, July 31, 2019

बाल अपराध निवारण एवं जागरूकता हेतु, इन्दौर पुलिस ने स्कूलों में पहुंच करवाया गुड टच व बेड टच का ज्ञान



इन्दौर - दिनांक 31 जुलाई 2019- वर्तमान परिदृश्य में महिला अपराध एवं बाल अपराधों की रोकथाम एवं इस सामाजिक बुराई के प्रति लोगों में जागरूकता लाने एवं सुरक्षित समाज के निर्माण के उद्‌देश्य से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इन्दौर श्रीमती रूचि वर्धन मिश्र के निर्देशन में इन्दौर पुलिस द्वारा आम जनता के बीच जाकर, विशेषकर छोटे बच्चों व बालिकाओं से संवाद स्थापित कर, उन्हे इस विषय में जागरूकता हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत विशेषकर छोटे बच्चों व महिलाओं को, उनसे संबंधित अपराधों एवं कानूनी प्रावधानों की जानकारी, इस प्रकार अपराधों की रोकथाम के साथ ही आत्मरक्षा व सुरक्षा के उपाय, गुड टच, बेड टच के बारे में आवश्यक जानकारी देकर जागरुक किया जा रहा है।

इसी अनुक्रम में आज दिनांक 31/07/19 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इन्दौर श्रीमती रूचि वर्धन मिश्र, पुलिस अधीक्षक पूर्व इन्दौर श्री मो.यूसुफ कुरैशी, अति. पुलिस अधीाक्षक पूर्व जोन-3 डॉ.प्रशांत चौबे, अति. पुलिस अधीक्षक मुखयालय इन्दौर श्रीमती मनाीषा पाठक सोनी,नगर पुलिस अधीक्षक परदेशीपुरा श्री पंकज दीक्षित, थाना प्रभारी परदेशीपुरा श्री विनोद दीक्षित, नगर सुरक्षा समिति संयोजक श्री रमेश शर्मा, एसपी संयोजक श्री जुगल किशोर गुर्जर एवं पुलिस टीम द्वारा थाना परदेशीपुरा क्षेत्र के कुलकर्णी भट्‌टा के शासकीय माध्यमिक विघालय क्रं. 51 में स्कूल के छात्र-छात्राओं से मुलाकात की।
एसएसपी इन्दौर द्वारा इस दौरान बच्चों से रूबरू होते हुए, उन्हे बाल अपराधों, आत्मरक्षा व सुरक्षा के उपाय, गुड टच, बेड टच, अनजान लोगों के साथ व्यवहार में क्या सावधानियां रखें आदि के बारे में आवश्यक जानकारी देते हुए, उनके बेहतर भविष्य के बारें में चर्चा की गयी एवं उचित मार्गदर्शन भी प्रदान किया गया।
इस दौरान इन्दौर पुलिस द्वारा बच्चों को जागरूक करने के लिये, बाल अपराध एंव निवारण विषय पर संचालित नुक्कड़ नाटक का मंचन भी किया गया, जिसमें नाटक की डायरेक्टर श्रीमती रचना जौहरी, डिप्टी डायरेक्टर श्री अभिषेक सिसोदिया एवं टीम का महत्वपूर्ण सहयोग रहा। इस अवसर पर संपूर्ण स्कूल स्टाफ एवं बड़ी संखया में स्कूल के बच्चे उपस्थित रहें, जिन्होंने बड़ी जिज्ञासा के साथ उक्त कार्यक्रम में भाग लिया।

इसी प्रकार पुलिस अधीक्षक पूर्वइन्दौर श्री मो.यूसुफ कुरैशी, अति. पुलिस अधीाक्षक पूर्व जोन-3 डॉ.प्रशांत चौबे, नगर पुलिस अधीक्षक परदेशीपुरा श्री पंकज दीक्षित व थाना प्रभारी बाणगंगा श्री इन्द्रमणि पटेल एवं टीम द्वारा शासकीय उ.मा. विघालय, भागीरथपुरा बाणगंगा इन्दौर के स्कूली छात्र एवं छात्राओं के लिये जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
अति. पुलिस अधीक्षक पूर्व जोन-2 श्री शैलेन्द्र सिंह चौहान, नगर पुलिस अधीक्षक खजराना श्री एस.के.एस. तोमर व थाना प्रभारी खजराना श्री प्रीतम सिंह ठाकुर एवं स्टाफ द्वारा खजराना क्षेत्र के एम.ए.बी.एफ.एम. स्कूल एवं शासकीय हिंदी कन्या माध्यमिक विघालय खजराना में स्कूली छात्र एवं छात्राओं के लिये जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अति. पुलिस अधीक्षक पूर्व ज़ोन-1 श्री अनिल पाटीदार, थाना प्रभारी पलासिया एवं स्टाफ द्वारा थाना क्षेत्र के सेंट उमर स्कूल की छात्राओं को जागरूक किया गया
थाना प्रभारी छोटी ग्वालटोली श्री डी.वी.एस. नागर एवं टीम द्वारा क्षेत्र के कमला नेहरू गर्ल्स स्कूल, गुजराती स्कूल, इंडस वर्ल्ड स्कूल में, थाना प्रभारी एमजी रोड़ श्री राजेन्द्र चतुर्वेदी द्वारा क्षेत्र के शासकीय मराठी स्कूल, सरस्वती विघा निकेतन, हम्टी-डम्प्टी स्कूल में, थाना प्रभारीतिलक नगर श्रीमती राधा जामोद व टीम ने क्षेत्र के श्रीकृष्णा पब्लिक स्कूल में, थाना प्रभारी हातोद सुश्री नीलम कनोज द्वारा ईसीएस बेगलेस स्कूल हातोद के बच्चों को, थाना प्रभारी राऊ व टीम द्वारा संकुल शासकीय कन्या विघालय में, थाना प्रभारी एमआईजी श्री इन्द्रेश त्रिपाठी एवं स्टाफ द्वारा न्यू पिंक फ्लावर स्कूल में, थाना प्रभारी छत्रीपुरा श्री संतोष सिंह यादव व टीम द्वारा शासकीय स्कूल बाराभाई क्रं 61 एवं श्री परसराम पुरिया अग्रवाल उच्चतर माध्यमिक विघालय तथा  शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत स्कूलों में इन्दौर पुलिस के अधिकारियों द्वारा बच्चों से संवाद स्थापित कर उन्हें गुड टच  एवं  बैड टच  के संबंध में  जानकारी दी गई  एवं  अनजान व्यक्तियों से  किस तरह बातचीत की जाए  व उनके  बहकावे  या  लालच में न आवें और न ही उनके साथ कहीं जाए बताया गया। साथ ही यदि कोई व्यक्ति परेशान करें ,बहलाए तो उनकी बातों में ना आकर अपने माता पिता से सभी बाते शेयर करने को कहा गया तथा पुलिस कार्यप्रणाली, 100 डायल के संबंध मे भी जानकारी दी गई।  इसके साथ शिक्षक शिक्षिकाओं को भी गुड टच एवं बेड टच से संबंधित पमप्लेट दिए गए व बच्चों को गुड टच बैड टच के संबंध में समय-समय पर अवगत करवाने की समझाईश भी दी गई।
अपराधों की रोकथाम एवं सुरक्षित समाज के निर्माण हेतु, इन्दौर पुलिस का उक्त जागरूकता अभियान निरंतर जारी रहेगा।







No comments:

Post a Comment