इन्दौर - दिनांक 31 जुलाई 2019- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्रीमती रूचि वर्धन मिश्र के निर्देशों के
पालन में एवं वरिष्ठ अधिकारियो के मार्गदर्शन में इंदौर पुलिस लगातार महिला व
बच्चों के प्रति संवेदनशील कार्य करते हुए महिला व बच्चो के विरुद्ध अपराधों पर
पूर्ण रूप से अंकुश लगाने का प्रयास कर रही है, इसी तारतम्य में आज दिनांक को थाना छोटी ग्वालटोली क्षेत्र में एक नाबालिक लड़का इधर उधर अकेले भटक
रहा था , तभी थाना क्षेत्र की FRV मे गस्त कर रहे प्रधान आरक्षक विनोद शर्मा एवं आरक्षक नितेश ने इस स्थिति को भाप लिया और इसकी
सुचना थाना प्रभारी डी वी एस नागर को दि, थाना प्रभारी द्वारा त्वरित कार्यवाही कर नाबालिक लड़के को थाने लाकर पूछताछ की गई, पूछताछ मे पाया की स्कूल जाने की बात से नाराज होकर यह लड़का बस मे
बैठ कर इंदौर आ गया था, बालक के परिजनों को बुलाया गया तथा थाना बागली जिला देवास पुलिस को भी सुचना दि गई, बाद बालक को उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया ! इस संपूर्ण कार्यवाही में उ. नि. राजकुमार
राठौड़, HC रमेश जाट एव आर. सोहन का सराहनीय योगदान रहा !
ज्ञात है की थाना प्रभारी डी वी एस
नागर थाना छोटी ग्वालटोली व टीम द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में कई बालिग / नाबालिक लड़के /
लड़कियों को दस्तयाब कर परिजनों को सुपुर्द
किया जा चूका है !
No comments:
Post a Comment